विज्ञापन

Rajasthan: NRI रॉयल वेडिंग के लिए तैयार हुआ उदयपुर, मेवाड़ी पाग में नजर आएंगे ट्रंप जूनियर! ग्रैंड वेडिंग की तैयारियां शुरू

Udaipur NRI Royal Wedding: राजस्थान में झीलों के शहर उदयपुर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. इस शाही शहर के जगमंदिर में एक NRI अमेरिकन बिजनेसमैन के बेटे की शादी की हर तरफ चर्चा हो रही है. ऐसी उम्मीद हैं कि US प्रेसिडेंट के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी इस शाही शादी का हिस्सा बन सकते है.

Rajasthan: NRI रॉयल वेडिंग के लिए तैयार हुआ उदयपुर, मेवाड़ी पाग में नजर आएंगे ट्रंप जूनियर! ग्रैंड वेडिंग की तैयारियां शुरू
Udaipur Royal Wedding

Udaipur Royal Wedding: झीलों के शहर उदयपुर में होने जा रही अमेरिकन बिजनेसमैन NRI की डेस्टिनेशन रॉयल वेडिंग की ग्रैंड तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस हाई प्रोफाइल रॉयल वेडिंग की गेस्ट लिस्ट में US प्रेसिडेंट के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के शामिल होने की उम्मीद है. उन्हें पिछोला झील के किनारे बने लीला पैलेस होटल में ठहराया जाएगा. इसके अलावा, कई फिल्मी सितारे भी इस ग्रैंड वेडिंग में शामिल होने पहुंचेंगे.

 21 और 22 नवंबर को होने वाली ग्रैड वैडिंग

यह शाही शादी 21 और 22 नवंबर को होने वाली है. ऐसे में झीलों के शहर उदयपुर को पूरी तरह से सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया गया है. शाही शहर के हर ऐतिहासिक गलियारे को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है, जिसमें सिटी पैलेस और जग मंदिर भी शामिल हैं. इसके अलावा, इस भव्य रॉयल NRI वेडिंग में अमेरिकी डांसरों को भी बुलाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, डांसर्स ने अपनी प्रस्तुति में किसी तरह की कमी न रहे, इसके लिए डांस रिहर्सल भी शुरू कर दी है.

अमेरिकन डांसर रिहर्सल करती हुई

अमेरिकन डांसर रिहर्सल करती हुई
Photo Credit: NDTV

राजस्थानी संस्कृति में सजे धजे दिखेंगे हाई प्रोफाइल बाराती

मिली जानकारी के अनुसार, एनआरआई बिजनसमैन के बेटे की बारात बड़ी पोल से रवाना होकर जग मंदिर जाएगी और वहीं पर दुल्हा - दुल्हन के  फेरे करवाएं जाएंगे. इसके अलावा बारातियों को राजस्थानी संस्कृति से रू-ब-रू करवाया जाएगा. इसके लिए राजस्थानी साफे, सूट और मेवाड़ी पाग  बारातियों के पहनने के लिए दिए जाएंगे. 

शादी में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी आएंगे 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी शादी में शामिल होंगे और पिछोला झील के किनारे लीला पैलेस होटल में रुकेंगे. इसके अलावा कई फिल्मी सितारे भी शादी में शामिल होंगे.शादी का मुख्य समारोह उदयपुर के सबसे प्रतिष्ठित और भव्य स्थान लेक पिचोला के बीच स्थित जग मंदिर पैलेस में होगा. यही दुल्हा - दुल्हन सात फेरे में भी लेंगे. इसके अलवा शादी से जुड़े अन्य कार्यक्रम दो दिनों तक सिटी पैलेस के भीतर स्थित ऐतिहासिक मानेक चौक में आयोजित किए जाएंगे. 

शाही शादी के लिए सजने लगा उदयपुर

शाही शादी के लिए सजने लगा उदयपुर
Photo Credit: NDTV

अप्रवासी भारतीय मूल का है यह परिवार

यह शाही शादी एक अमेरिकी बिजनेसमैन के बेटे और अमेरिकी दुल्हन के बीच उदयपुर में संपन्न होगी. यह जोड़ा और उनका परिवार अप्रवासी भारतीय मूल का है, जिसके संबंध अंतरराष्ट्रीय व्यापार जगत और राजनीति हस्तियों से हैं. 

यह भी पढ़ें; उदयपुर की ग्रैंड वेडिंग में शामिल होंगे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर! अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी ने संभाला मोर्चा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close