
Accident on National Highway 48 in Udaipur: उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर एक सड़क हादसा हो गया. खेरवाड़ा में स्वागत वाटिका रोड के पास एक गैस टैंकर आगे चल रहे ट्रोले से जा भिड़ा. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गैस टैंकर का कैबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसमें फंस गया. घटना की सूचना मिलते ही खेरवाड़ा पुलिस और नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कैबिन में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा
प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण वाहन के अचानक ब्रेक लगाना बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. राहत की बात यह रही कि गैस टैंकर में कोई रिसाव नहीं हुआ, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई.
हाईवे पर लग गया लंबा जाम
खेरवाड़ा पुलिस और नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने वहां पहुंचकर ट्रेलर की मदद से जंजीर बांधकर चालक को निकाला. चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए यातायात को धीरे-धीरे सुचारू किया.
क्षेत्रवासी बोले- खेरवाड़ा में हो फायर ब्रिगेड की व्यवस्था
स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद खेरवाड़ा में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था के लिए मांग की है. क्योंकि ऐसे हादसों में फायर ब्रिगेड की कमी से जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः 'पिता से मुलाकात की 5 करोड़ रुपए कीमत', पति से बोली पत्नी- बेटे से मिलना है तो BMW दो