Droupadi Murmu in Rajasthan: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दो दिवसीय राजस्थान दौरा आज से शुरू हो रहा है. सबसे पहले वे उदयपुर के मोहनलाल सुखड़िया यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. इस दौरान वे समारोह में विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और पीएचडी की डिग्री देंगी. समारोह में यूनिवर्सिटी के 85 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिलेगा और 68 विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्री दी जाएगी. यूनिवर्सिटी का यह 32वां दीक्षांत समारोह है, जिसमें प्रेसिडेंट मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रही हैं. यह समारोह यूनिवर्सिटी के विवेकानंद ऑडिटोरियम में आयोजित होगा.
राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल
कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा ने बताया कि समारोह की पूरी तैयारी हो चुकी हैं. यूनिवर्सिटी की प्रवक्ता डॉ. कुंजन आचार्य ने बताया कि दीक्षांत समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा, जिसमें विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और पीएचडी की डिग्रियां प्रदान की जाएंगी. राज्यपाल और कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े भी विद्यार्थियों को दीक्षा प्रदान करेंगे.
समारोह में 102 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे
समारोह में 102 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे, जिसमें 16 छात्र और 69 छात्राएं शामिल है. इनमें 8 चांसलर मेडल भी शामिल हैं. जो दो छात्र और 6 छात्राओं को दिए जाएंगे. इसके अलावा विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्रियां प्रदान की जाएगी. जिसमें 35 छात्राएं और 33 छात्र शामिल रहेंगे.
पीएचडी डिग्रियों में विज्ञान और सामाजिक विज्ञान संकाय में 16-16, वाणिज्य में 14, प्रबंधन और विधि में 1-1, मानविकी संकाय में 10, पृथ्वी विज्ञान संकाय में 3 और शिक्षा संकाय में 7 विद्यार्थी शामिल हैं. प्रेसिडेंट भूविज्ञान विभाग के संस्थापक के.पी. रोड की प्रतिमा का भी अनावरण करेगी.
माउंट आबू में भी राष्ट्रपति का दौरा
बुधवार को राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया, ‘‘राष्ट्रपति माउंट आबू में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा ‘स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के लिए आध्यात्मिकता' के विषय पर आयोजित वैश्विक शिखर सम्मेलन में 4 अक्टूबर को शामिल होंगी.''
इसके अलावा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजस्थान सरकार द्वारा बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में चार अक्टूबर को आयोजित आदि गौरव सम्मान समारोह में भी शामिल होंगी.
यह भी पढ़ें- जयपुर में बैरवा सभा, डिप्टी CM प्रेमचंद बोले- समाज में विकास के लिए महिला सशक्तिकरण जरूरी