Udaipur Robbery Gang Case: राजस्थान में लूट करने वाला गैंग सक्रिय था, यह अकेले लोगों को अपना शिकार बनाता था. यह मामला उदयपुर से सामने आया जहां गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में लुट करने वाली शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने शहर में 6 वारदातों को अंजाम देने की भी बात कबूली है.
गोवर्धन विलास थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत ने बताया कि 17 अगस्त को पीड़ित कैलाश गमेती ने थाने में एक मामला दर्ज करवाया था. पीड़ित ने बताया कि रात करीब 9 बजे घर पर जा रहा था, उसी दौरान स्टेप बाई स्टेप स्कूल के पास एक बाइक से 3 लड़के आएं. बदमाशों ने उसका रास्ता रोका और चाकू की नोक पर मोबाइल और जेब में रखे पैसे लूट कर मौके से फरार हो गए.
CCTV फुटेज से की गई तलाश
रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम बनायी. घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज और मुखबीर के जरिए आरोपियों की तलाश शुरू की गई. शहर में अन्य जगह भी लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया और वारदात का तरीका भी एक जैसा ही था. जिसपर पुलिस टीम ने हिरणमगरी और सविना थाना क्षेत्रों में हुई घटनाओं में बदमाशों के घटना से पहले और बाद में आने-जाने वाले रास्तों से भी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का संकलन कर उनका रिसर्च किया. सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज के अनुसार अज्ञात बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया.
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस को इस दौरान सोयेल खान उर्फ पोया की गतिविधियां संदिग्ध लगी. पुलिस टीम द्वारा संकलित सीसीटीवी फुटेज से सोयेल खान को दक्षिण विस्तार योजना में एक मकान से गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथी पीयूष पमनानी और अल्ताफ उर्फ अल्तू के साथ मिलकर विगत दिनों उदयपुर शहर में कुल 06 की वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.