Gajendra Singh Shekhawat Begin Campaign: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग द्वारा रविवार को किए गए चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनेता चुनावी अभियान के साथ मंदिरों में देवी दर्शन को पहुंचने लगे हैं. इसी क्रम रविवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने संसदीय सीट जोधपुर में स्कूटर पर पत्नी को बैठाकर मंदिर दर्शन करने पहुंचे. सोशल मीडिया पर यह फोटो खूब वायरल हो रहा है.
केंद्रीय मंत्री शेखावत को पार्टी ने एक बार फिर जोधपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया है.वहीं, कांग्रेस ने यहां से करण सिंह उचियारड़ा को पहली बार चुनावी मैदान में उतारा है. अब दोनों ही प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं और जनता के बीच पहुंचने के लिए इन दिनों शहर अनूठे अंदाज में भी पहुंच रहे हैं.
गौरतलब है इन दिनों पूर्व प्राचीन 262 वर्ष पुराने गंगश्याम जी मंदिर प्रांगण मंडलियों के होली के गीतों से सराबोर हो रहे है और जब मंदिर में गंगश्याम के दर्शन के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तो वो खुद को भी होली के गीत गाने नहीं रोक पाए और हाथों में मंजीरा लेकर मंडलियों के बीच पहुंच गए और होली के गीत गाते देखे गए.
जोधपुर के भीतरी शहर में मौजूद प्राचीन गंगश्यामजी मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अक्सर दर्शन के लिए आते हैं. लोकसभा चुनाव से पहले भीतरी शहर के मतदाताओं से सीधा संपर्क करने के लिए प्रत्याशी लगातार अनूठे अंदाज को अपनाकर जनता के बीच पहुंच रहे है.
ये भी पढ़ें-जोधपुर में बोलो गजेंद्र सिंह शेखावत, 'कांग्रेस प्रत्याशी ही नहीं, पूरे परिवार में सबको मोतियाबिंद हो गया है'