
Jhunjhunu News: झुंझुनू जिले के सूरजगढ उपखंड के काकोड़ा ग्राम पंचायत के गोलियों की ढाणी से सूरजगढ़ के लोटिया मोड पर पहुंची अनूठी बारात की चर्चा हर जगह हो रही है. काकोड़ा पंचायत से योगेश झाझडिया की बारात ऊंट गाड़ियों पर सवार होकर लोटिया मोड़ पहुंची, जहां दुल्हन के परिवार ने बारातियों का भव्य स्वागत किया. इस शादी में पुरानी परंपराओं और आधुनिकता के अनूठा संगम देखने को मिला.
इस शादी में ना केवल पुरानी परंपराओं को जीवंत किया, बल्कि आधुनिक युग में सादगी और संस्कृति के मेल की मिसाल भी कायम की. काकोड़ा पंचायत के गोलियों की ढाणी से शुरू हुई योगेश झाझडिया की बारात ऊंट गाड़ियों पर सवार होकर सूरजगढ़ के लोटिया मोड़ पहुंची. इन ऊंट गाड़ियों को फूलों और रंग-बिरंगे कपड़ों से सजाया गया था, जो पुरानी राजस्थानी परंपराओं की याद दिला रहा था. लेकिन असली आकर्षण तब रहा, जब दूल्हा योगेश ने पारंपरिक वेशभूषा में हाथी पर सवार होकर तोरण मारा.
बारात का हुआ भव्य स्वागत
दुल्हन के परिवार ने बारात का भव्य स्वागत किया और इस दृश्य ने हर किसी का दिल जीत लिया. दूल्हे की मां सुमन देवी ने कहा कि मैं हमेशा से चाहती थी कि मेरे बेटे की बारात कुछ अलग और यादगार हो. हमारी पुरानी परंपराएं आज भी उतनी ही खूबसूरत हैं और हमने इसे जीवंत करने का फैसला किया.
दूल्हे-दुल्हन और दोनों परिवारों की साझा सोच का नतीजा
दूल्हे योगेश झाझडिया एक पशु चिकित्सक हैं, जबकि दुल्हन ममता बीएससी की छात्रा हैं. इस जोड़ी ने ना केवल अपनी शादी को खास बनाया, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि आधुनिकता के साथ परंपराओं को अपनाकर भी खुशियां बांटी जा सकती हैं.
इस अनोखी बारात ने सूरजगढ़ ही नहीं, बल्कि आसपास के इलाकों में भी खूब सुर्खियां बटोरीं. बुजुर्गों को पुराने जमाने की यादें ताजा हो गईं, तो युवाओं ने इस अनोखे अंदाज को उत्साह के साथ अपनाया. स्थानीय लोगों ने इसे सादगी और संस्कृति के सम्मान का प्रतीक बताया.
यह भी पढ़ें - अजमेर में वकील की गिरफ्तारी के बाद जोरदार हंगामा, कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश, पुलिस ने चलाई वॉटर कैनन