विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 26, 2023

अज्ञात बदमाशों ने नाकाबंदी तोड़कर होमगार्ड पर चढ़ाई कार,आरोपियों को खोजने में जुटी पुलिस

बीती रात अज्ञात बदमाश सिकराय बैंक के पास नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे थे और वहां पेट्रोलिंग में तैनात होमगार्ड को कुचलने का प्रयास किया. हालांकि बदमाश नाकाबंदी तोड़कर भागने में कामयाब भी हो गए. मानपुर थाना पुलिस ने चारों ओर नाकाबंदी कराकर बदमाशों का पीछा किया. लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली.

Read Time: 2 min
अज्ञात बदमाशों ने नाकाबंदी तोड़कर होमगार्ड पर चढ़ाई कार,आरोपियों को खोजने में जुटी पुलिस
घायल होमगॉर्ड संतोष
दौसा:

जिले के सिकराय में एक बार फिर बदमाशों बेखौफ होने उदाहरण देखने को मिला, जब अपराधियों में पुलिस को धता बताते हुए नाकाबंदी तोड़कर न केवल भागने का प्रयास किया, बल्कि ड्यूटी पर तैनात एक होमगॉर्ड को कुचलने की भी कोशिश की. मामला जिले के मानपुर चौराहे की है. जहां बुधवार को कार सवार बदमाशों ने पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भाग निकलने का प्रयास कर रहे थे. 

बीती रात अज्ञात बदमाश सिकराय बैंक के पास नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे थे और वहां पेट्रोलिंग में तैनात होमगार्ड को कुचलने का प्रयास किया. हालांकि बदमाश नाकाबंदी तोड़कर भागने में कामयाब भी हो गए. मानपुर थाना पुलिस ने चारों ओर नाकाबंदी कराकर बदमाशों का पीछा किया. लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली.

रिपोर्ट के मुताबिक वारदात में होमगार्ड संतोष के पैरों में फ्रेक्चर आने से गंभीर घायल हो गए है. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस उस पूरे घटना क्रम की सीसीटीवी फुटेज निकालने में जुटी है. घटना रात करीब एक बजे की बताई जा रही है और स्कॉर्पियो कार हरियाणा नंबर की बताई जा रही है.

गौरतलब है पिछले साल भी इसी जगह बदमाशों ने बैंक गार्ड पर हमला किया गया था. मानपुर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. आरोपियों की तलाश लगातार जारी है.

ये भी पढ़ें-कुवैत से राजस्थान लौटे तीन NRI युवकों से लूटपाट में शामिल थे 4 पुलिसकर्मी, 2 गिरफ्तार, 7 फरार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close