
Jaipur Airport Free Internet: राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगातार सुविधाओं से लैस हो रहा है. जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार फ्लाइट की संख्या बढ़ रही है और यात्रियों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार काम किया जा रहा है. वहीं अब जयपुर एयरपोर्ट पर मुफ्त असीमित इंटरनेट सेवा की सुविधा शुरू की गई है. इसके जरिए यात्री Wi-Fi के जरिए असीमित इंटरनेट सेवा का लाभ ले सकते हैं वह भी बिलकुल मुफ्त में.
जयपुर एयरपोर्ट के मुताबिक, जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अदाणी वन ऐप के माध्यम से यात्रियों के लिए मुफ्त और असीमित हाई स्पीड वाई-फाई सेवा की शुरुवात की है. हालांकि यह सेवा केवल घरेलू यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गई है. जिसमें घरेलू यात्रियों के लिए 24x7 हाईस्पीड फ्री वाई-फाई सेवा दी जा रही है.
Adani One ऐप के जरिए मिल रहा फ्री वाई-फाई
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर असीमित वाई-फाई सेवा यात्रियों के लिए आसानी से मिल रही है. घरेलू यात्री अदाणी वन ऐप डाउनलोड करके Adani One फ्री वाईफाई नेटवर्क से जुड़ सकते हैं. नेटवर्क चुनने के बाद OTP आधारित वेरिफिकेशन पूरा करके असीमित मुफ्त वाई-फाई सेवा का आनंद ले सकते है. इस निर्बाध कनेक्टिविटी के जरिये यात्री इंटरनेट का उपयोग अपनी ईमेल चेक करने से लेकर , सोशल मीडिया ब्राउज़ करना, वीडियो स्ट्रीमिंग या अन्य किसी गतिविधि में कर सकते हैं.
सभी अदाणी एयरपोर्ट पर मिलेगी सुविधा
यह उन्नत सेवा जल्द ही सभी अदाणी एयरपोर्ट पर उपलब्ध होगी. इसके बाद यात्रियों को हर एयरपोर्ट पर बार-बार लॉगिन और ओटीपी सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी. एक बार अदाणी वन_फ्री वाईफाई नेटवर्क से जुड़ने के बार यात्री इस सेवा आनंद हर एयरपोर्ट पर ले सकते हैं.
बता दें, पहले वाई-फ़ाई सेवा 120 मिनट की अवधि के लिए उपलब्ध थी, लेकिन अब यात्री बिना किसी समय सीमा के असीमित मुफ़्त वाई-फ़ाई का उपयोग कर सकते हैं. एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा, उन्नत वाई-फ़ाई सेवा बेहतर सेवाएँ प्रदान करने और यात्रियों के हवाई अड्डे के अनुभव को बेहतर बनाने के हमारे व्यापक दृष्टिकोण का एक हिस्सा है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में सीएम निवास पर होने वाली जनसुनवाई ने बदली कई जिंदगी, आम लोगों को मिली बड़ी राहत