Rajasthan Assembly Session: पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) पर हुए समझौते को लेकर सोमवार को राजस्थान विधानसभा में जबर्दस्त हंगामा हुआ. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य सरकार से मामले पर जवाब की मांग की, लेकिन स्पीकर ने ईआरसीपी पर चर्चा की अनुमति नहींं दी तो विपक्षी ने हंगामा शुरू दिया, हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई.
इस पर विपक्षी सदस्य विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी की आसन के सामने आकर नारेबाजी करते हुए सरकार से जवाब दिलवाने की मांग करने लगे। विपक्ष की नारेबाजी के बीच सदन ने राजस्थान माल एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2024 को पारित कर दिया.
दरअसल, शून्यकाल के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ERCP मुद्दा उठाना चाहा, उन्होंने कहा कि सदन चल रहा है और ऐसे समय में राज्य सरकार ने ईआरसीपी संबंधी समझौता किया है. राज्य सरकार को इस मुद्दे पर सदन में जानकारी व जवाब देना चाहिए. इस बीच, सत्ता पक्ष के कुछ सदस्यों व मंत्रियों ने यह मुद्दा उठाने पर आपत्ति जताई. इससे दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया.
रिपोर्ट के मुताबिक सुबह प्रश्नकाल के दौरान किसानों को बिजली आपूर्ति संबंधी एक सवाल के मंत्री द्वारा दिए गए जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया. विपक्ष ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर द्वारा समुचित जवाब नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. सोमवार को प्रश्नकाल के बाद विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर भाभड़ा के निधन पर शोक प्रकट किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके सम्मान में सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित की गई.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेता आएंगे बीकानेर, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर होगा मंथन