Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान में भजपा ताबड़तोड़ पप्रचार में जुट गई है. रविवार को उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ भरतपुर लोकसभा के हलैना गांव पहुंच कर सभा को संबोधित किया. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि, नरेंद्र मोदी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया है, इससे किसानों का सम्मान बढ़ा है, यह गरीबों और मज़दूरों का सम्मान है'
उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को खत्म किया, हमने आतंकवाद और उग्रवाद को सदैव के लिए उखाड़ कर फेंक दिया' उन्होंने कहा, कोरोना के समय जब कांग्रेस और अन्य दलों के लोग ग़ायब थे, तब मोदी जी एक-एक राज्य में जाकर लोगों के हित में काम कर रहे थे'
LIVE : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath की विशाल जनसभा, हलैना, भरतपुर।#AbkiBaar400Paar #PhirEkBaarModiSarkarhttps://t.co/S4VK9jn485
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) April 7, 2024
कांग्रेस के बारे में बात करते हुए योगी ने कहा कि, राम मंदिर का निर्माण मोदी ने करवाया है, क्या कांग्रेस वाले कभी राम मंदिर का निर्माण करवा पाते?' उन्होंने कहा, हमने 12 करोड़ घरों में शौचालय बनवाये हैं, नौजवानों के लिए स्टार्टअप और स्टैंडाअप की योजनाएं हम लेकर आये हैं'
आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘तीन दिन पहले ब्रिटेन के एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र ने कहा था कि पाकिस्तान के अंदर 20 दुर्दांत आतंकवादी मारे गए हैं और यह संभव है कि भारत ने उन्हें मारा हो। जो लोग कल तक उन आतंकियों को पनाह देते थे वे अब एयर स्ट्राइक के डर से भारत के खिलाफ कुछ भी बोलने की हिम्मत नहीं कर रहे हैं।''
भरतपुर के बाद योगी आदित्यनाथ दौसा के लालसोट में पहुंचे. वहां भी उन्होंने दौसा लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया.