
Rajasthan News: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मार्ग पर हुए भूस्खलन (Vaishno Devi Landslide) में राजस्थान के 5 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 2 अन्य लापता हैं. इस दुखद घटना के बाद, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) से मदद की अपील की है.
गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर किए गए एक ट्वीट में लिखा, 'माता वैष्णों देवी के दर्शनों के लिए धौलपुर के सैंपऊ से गए यश एवं प्रांशु के लैंडस्लाइड के दौरान बह जाने के बाद लापता होने की खबर चिंताजनक है.' उन्होंने अपील की कि इन युवाओं के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए और आपदा राहत एजेंसियां जल्द से जल्द इनकी तलाश करें. गहलोत ने इस हादसे में मृत युवक शिव को भी श्रद्धांजलि दी.
माता वैष्णों देवी के दर्शनों के लिए धौलपुर के सैंपऊ से गए युवाओं यश एवं प्रांशु के लैंडस्लाइड के दौरान बह जाने के बाद लापता होने की खबर चिंताजनक है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 28, 2025
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री श्री @OmarAbdullah से मेरी विनम्र अपील है कि इन युवाओं के परेशान परिजनों को इस मुश्किल समय में हर…
मृतकों में चूरू और नागौर के 4 युवक शामिल
यह हादसा 26 अगस्त को हुआ था, जिसने पूरे देश को प्रभावित किया. मृतकों में चूरू और नागौर जिलों के 4 युवक शामिल हैं. इनमें चूरू के सुजानगढ़ कस्बे के दो सगे भाई अनिल सोनी (43) और अरविंद सोनी (35) हैं. उनके साथ गए सारोठिया निवासी गजानंद सोनी (32) और नागौर निवासी संदीप सोनी (35) की भी मृत्यु हुई है. ये चारों युवक व्यापारी थे जो एक ही गाड़ी में वैष्णो देवी के दर्शन के लिए निकले थे. परिजनों ने बताया कि भूस्खलन से ठीक पहले उन्होंने फोन पर परिवार से बात की थी. शवों को लेने के लिए परिजन जम्मू पहुंच गए हैं.
धौलपुर के 2 युवक अभी भी लापता, 1 का शव मिला
इस हादसे में धौलपुर जिले के सैंपऊ कस्बे के 5 युवक भी फंसे थे. इनमें से दो युवक, आदित्य परमार और दीपक मित्तल, भूस्खलन के बाद पानी के तेज बहाव में तैरकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. हालांकि, उनके तीन दोस्त, यश गर्ग, प्रांशु मित्तल और शिव बंसल, पानी में बह गए थे. जम्मू की झज्जर कोटली पुलिस ने करीब 26 घंटे बाद SDRF की मदद से शिव का शव घटना स्थल से लगभग 50 किलोमीटर दूर बरामद कर लिया है. यश और प्रांशु के लिए सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.
देशभर में 34 की मृत्यु, यात्रा निलंबित
वैष्णो देवी के पहाड़ी मार्ग पर हुए इस भूस्खलन में अब तक कुल 34 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 20 लोग घायल हैं. मृतकों में राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के तीर्थयात्री भी शामिल हैं. इस त्रासदी के बाद, कटरा से वैष्णो देवी तक की यात्रा को अगले आदेश तक के लिए निलंबित कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं.
ये भी पढ़ें:- 'पूर्व CM की नाक के नीचे हुआ था खेल', SI भर्ती रद्द होने पर लोकेश बोले- 'बड़े मगरमच्छ भी अंजाम तक पहुंचेंगे'
यह VIDEO भी देखें