![वैलेंटाइन डे पर खाटू श्याम के दरबार में आई गुलाबी चिट्ठी, युवती ने लिखा- 'मुझे रोहन से मिला दो' वैलेंटाइन डे पर खाटू श्याम के दरबार में आई गुलाबी चिट्ठी, युवती ने लिखा- 'मुझे रोहन से मिला दो'](https://c.ndtvimg.com/2025-02/o2ujb8tg_khatu-shyam-temple-rajasthan_625x300_15_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Rajasthan News: राजस्थान में सीकर जिले के खाटू कस्बे में स्थित विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर (Khatu Shyam Mandir) वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के दिन एक स्पेशल चिट्ठी की वजह से फिर चर्चाओं में आ गया. यह चिट्ठी एक प्रेमिका की है, जिसने अपने प्यार को पाने के लिए बाबा श्याम से दरबार में अर्जी लगाई है.
चिट्ठी में क्या लिखा है?
इस गुलाबी चिट्ठी में लिखा है, 'बाबा में रोहन को अपनी जिंदगी में वापस चाहती हूं. अगर वह मेरे लिए सही है तो उसको मेरी जिंदगी में वापस भेज देना. मैं चाहती हूं कि जिससे मेरी मंगनी हुई है उसी से मेरी शादी हो. मैं उसे खोना नहीं चाहती. पर बाबा उसे मैं समझ नहीं पा रही हूं. शायद वह मुझे समझे. आप सब जानते हो न ठाकुरजी. सब कुछ ठीक कर दो. कुछ ऐसा करो कि मेरी उससे शादी हो जाए.'
![खाटूश्याम मंदिर के पुजारी को मिली चिट्ठी की तस्वीर. खाटूश्याम मंदिर के पुजारी को मिली चिट्ठी की तस्वीर.](https://c.ndtvimg.com/2025-02/r0vp8fuo_khatu-shyam-mandir-viral-letter_625x300_15_February_25.jpg)
खाटूश्याम मंदिर के पुजारी को मिली चिट्ठी की तस्वीर.
Photo Credit: NDTV Reporter
चिट्ठी किसने लिखी है?
मंदिर के पुजारी को मिली इस चिट्ठी में लड़की ने अपना नाम नहीं लिखा है, लेकिन वो जिससे शादी करना चाहती है, उसका नाम बाबा श्याम तक पहुंचा दिया है. वैलेंटाइन डे पर यह अनोखा मामला सामने आने के बाद से ही यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लोग कमेंट में प्रेमी-प्रेमिका के मिलन की कामना कर रहे हैं और बाबा खाटूश्याम पर विश्वास रखने और कोशिश करते रहने की बात कह रहे हैं.
हारे का सहारा है खाटूश्याम
बाबा खाटूश्याम को हारे का सहारा कहा जाता है. मान्यता है कि जो लोग यहां आकर भगवान खाटू के दर्शन करते हैं, उनके जीवन की हर समस्या दूर हो जाती है. उनकी हर इच्छा पूरी होती है. इसी कारण हर दिन यहां हजारों की संख्या में भक्तगण दर्शन के लिए आते हैं. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत से ही मंदिर में नवविवाहित जोड़ों और प्रेमी-प्रेमिकाओं का तांता रहा. जब लोगों की मन्नत पूरी हो जाती है तो वे वापस मंदिर आकर बाबा श्याम के दरबार में गुलाब का फूल भेंट करते हैं.
ये भी पढ़ें:- जयपुर में एलन कोचिंग के बाहर छात्रों का प्रदर्शन, कोर्स कंप्लीट होने से पहले टीचर हटाने का आरोप