
Vasundhara Raje: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार (8 अक्टूबर) को पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके गांव अंबा मात पहुंची थी. वसुंधरा ने मीणा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और पगड़ी दस्तूर में शामिल हुई. वहीं नंदलाल मीणा के बेटे और राजस्व मंत्री हेमंत मीणा को ढ़ाढ़स बंधाया. वसुंधरा राजे इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिवंगत नंदलाल मीणा को प्रतापगढ़ क्षेत्र का मसीहा बताते हुए कहा कि उनके साथ कैबिनेट में काम करना उनका सौभाग्य था.
वसुंधरा राजे ने इस दौरान नंदलाल मीणा और प्रतापगढ़ बनने की कहानी बताई. उन्होंने बताया कि कैसे प्रतापगढ़ के लिए नंदलाल मीणा ने मंत्री पद तक को ठुकरा दिया था. वह अपने क्षेत्र से किस हद तक प्यार करते थे.
मंत्री पद की शपथ से पहले कहा मुझे मंत्री मत बनाओ
वसुंधरा राजे ने बताया, साल 2003 में जब मैं पहली बार मुख्यमंत्री बनी. तब मंत्री मंडल बनाने के समय स्व. नंदलाल मीणा को मैंने सूचना दी कि आपको मंत्री बना रहें हैं, सुबह आपको शपथ लेनी है. तब नंदलाल मीणा ने मुझसे कहा कि आप मुझे मंत्री मत बनाओ, आप केवल प्रताप गढ़ को जिला बना दो. अपने क्षेत्र से उनके प्यार को देखते हुए मैंने उन्हें मंत्री भी बनाया और प्रताप गढ़ को जिला भी बनाया.
विकास के लिए कई बार मुझसे जिद करके काम करवाते थे
राजे ने कहा कि वे जब मैं मुख्यमंत्री थी तब वह मंत्री थे. इसके बावजूद मैं उन्हें बड़ा भाई मानती थी और उन्हें भाई साहब कह कर पुकारती थी. वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए कई बार मुझसे जिद करके काम करवाते थे. उनमें अपनापन था. वह सिद्धांतों के पक्के थे. वे दोस्ती भी पक्की रखते थे तो अदावत भी पक्की रखते थे. उन्होंने जन जाति क्षेत्र के लिए बहुत कुछ किया. इस क्षेत्र के विकास का श्रेय उन्हीं को जाता है.
वसुंधरा राजे ने बताया, नंदलाल मीणा ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने अपने लिए नहीं अपनों के लिए काम किया. क्षेत्र का जितना विकास उन्होंने किया और कोई नेता नहीं कर सकता. राजे ने कहा कि भगवान की कृपा है कि उन्हें नंदलाल जैसी शख्सियत के साथ काम करने का मौका मिला.
इस दौरान चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, उदयपुर पूर्व सांसद अर्जुनलाल मीणा, भाजपा नेता कन्हैयालाल मीणा, जिला कलेक्टर डॉ अंजली राजोरिया, एसपी बी आदित्य सहित अन्य मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः अंता विधानसभा सीट पर कांग्रेस से प्रमोद जैन भाया होंगे उम्मीदवार, नरेश मीणा को फिर नहीं मिला टिकट
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.