
Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सेड़वा इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पाकिस्तानी नागरिकों को घुसपैठ के प्रयास में पकड़ा है. यह घटना सीमा पर जीरो पॉइंट के पास हुई, जहां दोनों संदिग्ध अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. बीएसएफ ने दोनों को हिरासत में लेकर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है. अब विभिन्न एजेंसियां संयुक्त रूप से इनसे पूछताछ कर रही हैं.
जानें कहां और कैसे पकड़े गए संदिग्ध
बीएसएफ की 83वीं बटालियन ने सेड़वा के जानपालिया बॉर्डर चौकी के पास यह कार्रवाई की. दोनों संदिग्ध भारत-पाक सीमा पर तारबंदी पार करने की कोशिश में थे. बीएसएफ जवानों ने गश्त के दौरान इन्हें पिलर संख्या 892 के पास नो मेंस लैंड (जीरो पॉइंट) में पकड़ा. दोनों पाकिस्तान के हमारी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार संदिग्धों में एक युवक और एक सात साल का नाबालिग बच्चा शामिल है. संभवतः दोनों पिता-पुत्र हैं.
बहन से मिलने के लिए घुसपैठ
बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पकड़े गए संदिग्धों की बहन की शादी भारत में हुई है. इसी रिश्ते के चलते दोनों भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि उनकी मंशा और गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है.
जांच में जुटी एजेंसियां
पकड़े गए संदिग्धों को सेड़वा पुलिस को सौंप दिया गया है. बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मिलकर इनसे पूछताछ कर रही हैं ताकि घुसपैठ के पीछे का असली मकसद पता लगाया जा सके.
यह भी पढ़ें- टोंक में अब पटवारी ने मारा साथी को तमाचा, यहीं हुआ था नरेश मीणा का थप्पड़ कांड
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.