
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) शनिवार को श्रीगंगानगर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ के धार्मिक स्थल गोगामेड़ी में दर्शन किए. इसके बाद उपराष्ट्रपति सूरतगढ़ स्थित सेंटर स्टेट फार्म में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
गोगामेड़ी में किया उपराष्ट्रपति ने दर्शन
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ आज सुबह 10:00 बजे सूरतगढ़ एयरफोर्स स्टेशन से हेलीकॉप्टर द्वारा गोगामेड़ी पहुंचे. वहां उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, राजस्थान सरकार के मंत्री डॉ. बुलाकी दास कल्ला और अन्य गणमान्य लोगों ने किया. उपराष्ट्रपति ने गोगामेड़ी मंदिर में वीर तेजाजी महाराज के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की.
वीर तेजाजी महराज की समाधि पर टेका माथा
उपराष्ट्रपति ने वीर तेजाजी महाराज के समाधि स्थल पर माथा टेका और उनकी वीरता और दयालुता की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि वीर तेजाजी महाराज एक महान योद्धा थे जिन्होंने लोगों की रक्षा के लिए अपना जीवन दिया.
सेंटर स्टेट फार्म के कार्यक्रम मे होगें शामिल
गोगामेड़ी से लौटने के बाद उपराष्ट्रपति ने सूरतगढ़ के सेंटर स्टेट फार्म में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम में उन्होंने किसानों से संवाद करेंगे और कृषि में नई तकनीकों के बारे में जानकारी भी लेंगे. उपराष्ट्रपति ने सेंटर स्टेट फार्म में विकसित की गई नई कृषि मशीनों का भी अवलोकन करेंगे.