विज्ञापन

VIDEO: पाली जिले के बाली वन क्षेत्र में तेंदुए ने कुत्ते की मरोड़ दी गर्दन, पर्यटकों ने बनाया वीडियो 

यह क्षेत्र तेंदुओं के संरक्षण के लिए प्रसिद्ध है. देसूरी क्षेत्र, जवाई लैपर्ड कंजर्वेशन एरिया के बाद, राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा तेंदुआ संरक्षण क्षेत्र माना जाता है. यहां हर दिन सैकड़ों पर्यटक तेंदुए देखने के लिए आते हैं.

VIDEO: पाली जिले के बाली वन क्षेत्र में तेंदुए ने कुत्ते की मरोड़ दी गर्दन, पर्यटकों ने बनाया वीडियो 

Leopard Hunted Dog: राजस्थान के पाली जिले के बाली उपखंड क्षेत्र के छोड़ा गांव में मंगलवार को पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान एक रोमांचक और दुर्लभ नजारा देखने को मिला. सफारी चालक जब पर्यटकों को तिरकी माताजी क्षेत्र के पास पहाड़ी के नजदीक लेकर गया, तो अचानक एक तेंदुआ (पेंथर) चट्टान पर नजर आया. पर्यटक उसे उत्सुकता से देख ही रहे थे कि तभी तेंदुआ हवा में उछला और नीचे खड़े एक श्वान पर हमला कर दिया.

कुछ लोगों ने इस दुर्लभ घटना का वीडियो बना लिया

तेंदुए ने कुत्ते को अपने जबड़ों में दबोच लिया, जिससे वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा. यह नजारा देख पर्यटक अचंभित रह गए, लेकिन कुछ लोगों ने इस दुर्लभ घटना का वीडियो बना लिया. तेंदुआ श्वान को पकड़कर तेजी से चट्टान के पीछे ओझल हो गया. इस पूरी घटना ने पर्यटकों को रोमांच से भर दिया और जंगल की वास्तविकता से भी परिचित कराया.

राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा तेंदुआ संरक्षण क्षेत्र

यह क्षेत्र तेंदुओं के संरक्षण के लिए प्रसिद्ध है. देसूरी क्षेत्र, जवाई लैपर्ड कंजर्वेशन एरिया के बाद, राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा तेंदुआ संरक्षण क्षेत्र माना जाता है. यहां हर दिन सैकड़ों पर्यटक तेंदुए देखने के लिए आते हैं, और ऐसी दुर्लभ घटनाएं उन्हें वन्यजीवन के रोमांचक पहलुओं से रूबरू कराती हैं.

यह भी पढ़ें - चचेरी बहन के प्रेम प्रसंग में बाधा बना परिवार, आरोपी ने घर में घुसकर कर दी महिला की नृशंस हत्या

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close