Rajasthan Accident News: 'गति मजा देती है लेकिन जानलेवा है' यह बात ऐसे ही नहीं कही गई है. आए दिन तेज रफ्तार में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर लोग अपनी जान गवा देते हैं. ऐसा ही मामला राजस्थान के राजसमंद जिले के देवगढ़-कामलीघाट मार्ग पर शनिवार देर शाम विद्यानिकेतन स्कूल के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की जान चली गई. यह हादसा उस समय हुआ जब दोपहिया वाहनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना का एक दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है.
मृतक की पहचान
मृतकों की पहचान फूल सिंह (75 वर्ष), और ईश्वर सालवी (32 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि एक्सिडेंट आमने-सामने भयंकर टक्कर हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को देवगढ़ सीएचसी ले गई, जहां फूल सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. ईश्वर सालवी की भी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी.
सुरक्षा के लिए बनाए जाते हैं यह नियम, अनदेखी न करें
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. मृतकों के परिवारों में इस दुखद घटना के बाद शोक की लहर दौड़ गई. यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर करता है.
नियमों की अनदेखी से होगा खतरा
लोगों को सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए और यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. यह नियम आमलोगों के सुरक्षा के लिहाज से ही बनाए जाते हैं, लेकिन लोग आवेश में आकर इस बात को भूल जाते हैं. लोगों की जरा सी लापरवाही उनके पूरे परिवार को बहुत भारी पड़ती है. खासकर बाइक से चलते समय हेलमेट दिखावे के लिए नहीं खुद को बचाने के लिए जरूर लगाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Jodhpur: व्यापार में घाटा हुआ तो बिजनेस पार्टनर के बच्चों को मार डाला, आरोपी सुसाइड नोट छोड़कर लापता