विज्ञापन

75 गांव के डूबने की आशंका को लेकर डूंगरी बांध बनाने के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, पुलिस पर पथराव

ग्रामीणों का कहना है कि डूंगरी बांध बनने से सवाई माधोपुर और करौली जिले के करीब 75 गांव डूब क्षेत्र में आ जाएंगे, जिससे उन्हें अपना गांव, घर, जमीन जायदाद सब कुछ छोड़ना पड़ेगा.

75 गांव के डूबने की आशंका को लेकर डूंगरी बांध बनाने के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, पुलिस पर पथराव
डूंगरी बांध के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Rajasthan News: सवाईमाधोपुर जिले के सूरवाल थाना क्षेत्र के अजनोटी गांव में डूंगरी बांध विरोध आमसभा में हिंसक प्रदर्शन हुआ. युवा ट्रैक्टर चालकों ने कलेक्ट्रेट की ओर कूच करने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की. लेकिन ट्रैक्टर चालकों ने पुलिस की परवाह किए बिना ट्रैक्टर उनकी तरफ बढ़ा दिए, जिससे पुलिस बैकफुट पर आ गई. आंदोलनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई और पुलिस को उल्टे पैर भागना पड़ा. पथराव में पुलिस उपाधीक्षक शहर की गाड़ी सहित तीन पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और दो-तीन पुलिस कर्मियों को चोटें आई हैं.

किसानों को आम सभा करने की मिली थी इजाजत

दरअसल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के तहत प्रस्तावित डूंगरी बांध को रद्द किए जाने की मांग को लेकर आज डूंगरी बांध रद्द करो संघर्ष समिति के आह्वान पर बुधवार (21 जनवरी) ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया था. जिला कलेक्टर से हुई समिति की वार्ता के बाद अजनौटी गांव में ट्रैक्टर रैली में शामिल किसानों को आम सभा करने की इजाजत दी गई थी. इस पर प्रस्तावित डुंगरी बांध क्षेत्र के प्रभावित दर्जनों गांवों के सैकड़ो ग्रामीण अपने ट्रैक्टरों पर सवार होकर अजनोटी गांव स्थित  मीणा हाई कोर्ट मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने ट्रैक्टर सहित पड़ाव डालकर आमसभा आयोजित की.

Latest and Breaking News on NDTV

डूंगरी बांध बनने से 75 गांव डूब क्षेत्र में आ जाएंगे

डूंगरी बांध रद्द करो संघर्ष समिति के आह्वान पर आयोजित ट्रैक्टर रैली में शामिल ग्रामीणों ने डूंगरी बांध को रद्द किए जाने की मांग की है. डोंगरी बांध को लेकर ग्रामीणों ने सीधे तौर पर जिला प्रशासन को एक सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि किसी भी सूरत में उन्हें डूंगरी बांध बनाया जाना मंजूर नहीं है. ऐसे में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि सरकार डूंगरी बांध बनाए जाने का निर्णय तुरंत प्रभाव से रद्द करें. ग्रामीणों का कहना है कि डूंगरी बांध बनने से सवाई माधोपुर और करौली जिले के करीब 75 गांव डूब क्षेत्र में आ जाएंगे, जिससे उन्हें अपना गांव, घर, जमीन जायदाद सब कुछ छोड़ना पड़ेगा.

पुलिस एवं प्रशासन का कहना है कि पुलिस पर हुए पथराव को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है और उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के इस जिले में 100 से अधिक परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट, बरसों पुराने कुटीर उद्योग हो रहे बंद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close