विज्ञापन

NCERT की किताब में मेवाड़ को मराठा साम्राज्य का हिस्सा बताने पर भड़के विश्वराज सिंह, दिया बड़ा बयान

NCERT Class 8 History Map Error: मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह ने कक्षा 8 की NCERT किताब में राजस्थान को मराठा साम्राज्य का हिस्सा दिखाने पर कड़ी आपत्ति जताई है. जानिए उन्होंने क्या कहा.

NCERT की किताब में मेवाड़ को मराठा साम्राज्य का हिस्सा बताने पर भड़के विश्वराज सिंह, दिया बड़ा बयान
विश्वराज सिंह मेवाड़ का एनसीईआरटी पर हमला, इतिहास के साथ खिलवाड़ का आरोप.

Rajasthan News: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) की कक्षा 8 की सामाजिक विज्ञान की किताब में एक ऐसा नक्शा छपा है, जिसने राजस्थान में खासा बवाल खड़ा कर दिया है. इस नक्शे में मेवाड़ समेत राजस्थान के कई हिस्सों को 1759 के मराठा साम्राज्य का हिस्सा बताया गया है. इस पर अब मेवाड़ राजपरिवार के पूर्व महाराणा और विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने तीखी आपत्ति जताई है.

NCERT में पढ़ाने वाले ये शिक्षाविद कौन हैं?

विश्वराज सिंह ने 5 अगस्त की रात 8:30 बजे सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा, 'NCERT ने जिस तरह से मेवाड़ को मराठा साम्राज्य का हिस्सा बताया है, वो न सिर्फ ऐतिहासिक रूप से गलत है, बल्कि शर्मनाक भी है. इतिहास में एक बार हमें मुगलों का अधीन बताया गया, फिर अंग्रेजों का और अब मराठाओं का? आखिर कब तक हमारे इतिहास के साथ ऐसा खिलवाड़ होता रहेगा?' उन्होंने सवाल उठाया कि NCERT में पढ़ाने वाले ये शिक्षाविद कौन हैं, जो खुद इतिहास नहीं जानते? क्या वे भारत का सही इतिहास पढ़ा सकते हैं?

नक्शे में सुधार और दोषियों पर कार्रवाई की मांग

विश्वराज सिंह ने इस पूरी घटना को 'तथ्यहीन, भ्रामक और एजेंडा-चालित' करार दिया. उनका कहना है कि ये सिर्फ एक मानचित्र की गलती नहीं है, बल्कि मेवाड़ जैसे स्वाभिमानी और स्वतंत्र राज्य के गौरव को मिटाने की साजिश है. उन्होंने केंद्र सरकार और एनसीईआरटी से मांग की है कि इस मानचित्र में सुधार किया जाए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो.

इस मुद्दे पर पूर्ववर्ती जैसलमेर, अलवर और बूंदी राजघरानों के सदस्य भी सामने आए हैं और NCERT की आलोचना की है. सभी का कहना है कि राजस्थान की रियासतें मराठा अधीन कभी नहीं रहीं.

'दिखावा बंद करें, हमारे बच्चों का ब्रेनवॉश न करें'

बूंदी के पूर्व राजघराने के सदस्य ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) भूपेश सिंह हाड़ा ने इसे एक काल्पनिक साम्राज्य बताया. उन्होंने लिखा- यह कौन सा कपोल- कल्पित साम्राज्य है जिसने राजपूताना पर शासन किया? उन्होंने बताया, 'हम मराठों के अधीन कभी नहीं थे. हमारे स्वाभिमान को मनगढ़ंत कहानियों से मत आहत कीजिए. अपने ही लोगों पर अत्याचार कर लूटपाट करने को साम्राज्य नहीं बोला जाता.' केंद्रीय शिक्षा मंत्री और एनसीईआरटी को टैग करते हुए उन्होंने कहा कि कृपया यह दिखावा बंद करें, हमारे बच्चों का ब्रेनवॉश न करें.

नक्शे में क्या दर्शाया गया है?

इस नक्शे में भारतीय उपमहाद्वीप के उस विशाल भूभाग को दर्शाया गया है जो कथित तौर पर 1759 में मराठा साम्राज्य के अधीन आता था. इस भूभाग में राजस्थान को भी शामिल किया गया है. यह मानचित्र उत्तर-पश्चिम में पेशावर से लेकर दक्षिण में तंजावुर तक, और पश्चिम में सूरत और मुंबई से लेकर पूर्व में कटक और पटना तक मराठा प्रभाव को भी दर्शाता है.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में बढ़ा जंगल, लेकिन देश ने 18 गुना ज्यादा हरियाली खो दी, IIT की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close