
Mount Abu tourism: राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित माउंट आबू में सर्दी का प्रकोप जारी है. पिछले पांच दिनों से तापमान जमाव बिंदु के आसपास बना हुआ है. रविवार को न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शुक्रवार और शनिवार को 0 डिग्री सेल्सियस था.
सर्द हवाओं से लोगों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. लोग अलाव के सहारे सर्दी भगाने का प्रयास कर रहे हैं. वीकेंड पर माउंट आबू पहुंचे पर्यटक भी इस मौसम का मजा ले रहे हैं. गर्म कपड़ों से लदे पर्यटक गर्म व्यंजनों के सहारे सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे हैं.

पारे में गिरावट के बाद माउंट आबू के कई इलाकों में ओस की बूंदें जम गई. सर्दी के प्रकोप के चलते स्थानीय लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है.
वीकेंड पर जुट रही सैलानियों की भीड़
मौसम विभाग के अनुसार, 15 दिसंबर के बाद सर्दी के तेवर तीखे होंगे और तापमान में गिरावट दर्ज होगी. सुबह और शाम की सर्दी और फिर दिन में कड़ाके की धूप पर्यटकों को अलग-अलग तरह से आनंदित कर रही है. वीकेंड पर सैलानियों की बाढ़ सी आ जाती है.

माउंट आबू में जमने लगा है बर्फ
जब तापमान जमाव बिंदु पर आता है तो खुले आसमान में ओस की बूंदें जम जाती हैं. जलाशयों के किनारे रखा पानी भी जम जाता है. वाहनों और पानी के नलों के साथ ही सोलर प्लेटें भी बर्फ से जमी नजर आती हैं. ऐसे में सर्दी से बचाव के लिए प्रशासन ने अलाव और रैन बसेरों का प्रबंध किया है ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ न हो.

ये भी पढ़ें- परिवारवाद की विरोधी रहीं मायावती ने अपने भतीजे को बनाया अपना उत्तराधिकारी