विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर, 8 से ज्यादा जिलों में झमाझम बारिश का डबल अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश में कहीं-कहीं भारी तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Rajasthan Weather: राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर, 8 से ज्यादा जिलों में झमाझम बारिश का डबल अलर्ट
Rajasthan weather

Rajasthan Rain: राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इसके असर से पिछले दो दिन से प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में तेज आंधी और ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश हुई है. इसके अलावा जोधपुर और चित्तौड़गढ़ में बादल छाए रहे.पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में बादल छाने से 45 डिग्री के पार पहुंच चुके तापमान में भी राहत मिली. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश में कहीं-कहीं भारी तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

भरतपुर में जमकर बरसे मेघा

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. वही जोधपुर और उदयपुर संभागों में उष्ण लहर दर्ज की गई. सबसे ज्यादा   वर्षा कामां (भरतपुर) में 77 मिमी. दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 46.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो समान्य से 5.3 डिग्री ज्यादा रहा. वही नयूनतम तापमान पिलानी में 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 28 से 81 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

बाड़मेर रहा सबसे गर्म जिला

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 42.2 डिग्री, अलवर 39.0 डिग्री, जयपुर में 40.8 डिग्री, सीकर में 37.5 डिग्री, कोटा में 39.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 42.6 डिग्री, बाड़मेर में 43.4 डिग्री, जैसलमेर में 46.7 डिग्री, जोधपुर में 42.8 डिग्री, बीकानेर में 44.9 डिग्री, चूरू में 43.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 43.3 डिग्री और माउंट आबू में 33 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

8 जिलों में जारी डबल अलर्ट

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के तहत अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा के लिए ऑरेंज अलर्ट और जोधपुर, पाली, अजमेर, सवाई माधोपुर, धौलपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.इसके तहत कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ तेज तूफान और हल्की बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया गया है.

प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी और बारिश की गतिविधियां जारी

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. विभाग के अनुसार बैक टू बैंक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले एक सप्ताह के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी और बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. इसके अलावा आज अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री की गिरावट और लू से राहत मिलने की प्रबल संभावना है.

यह भी पढ़ें:  Rajasthan Politics: विधायक कंवरलाल मीणा की जाएगी सदस्यता? कांग्रेस ने कहा- नियम के अनुसार स्वतः ही रद्द होनी चाहिए

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close