विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्थान में वैलेंटाइन डे के बाद फिर जमेगा बादलों का डेरा, IMD ने जताई कई जिलों में बारिश की संभावना

Rajasthan Weather Update : वैलेंटाइन डे के बाद मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही एक बार फिर सर्दी के लौटने की आंशका जताई है.

Rajasthan Weather: राजस्थान में वैलेंटाइन डे के बाद फिर जमेगा बादलों का डेरा, IMD ने जताई कई जिलों में बारिश की संभावना
Rajasthan weather

Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में सर्दी धीरे-धीरे विदा हो रही है और लोगों को हल्की गर्मी का अहसास होने लगा है. दरअसल, उत्तरी हवाओं के कमजोर पड़ने और पश्चिमी हवाओं के असर से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. लेकिन 15 फरवरी से मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में बादल छाए रहने की आशंका जताई है.

बाड़मेर रहा सबसे गर्म

बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो गुरुवार को प्रदेश में अधिकांश जगहों पर तापमान शुष्क रहा. बाड़मेर शहर में सबसे ज्यादा तापमान रहा. यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हवा में नमी की औसत मात्रा 31 से 099 फीसदी के बीच दर्ज की गई.

कहां कितना रहा न्यूनतम तापमान

प्रदेश में बन रहे नए पश्चिमी विक्षोभ का असर हल्का फुल्का दिखाई दे रहा है जिसके कारण कल यानी 13 से कई इलाकों में तापमान कम हुआ है.  अचानक बढ़ रही गर्मी से लगों के थोड़ी बहुत राहत मिली है. जयपुर का तापमान 13.8 डिग्री, अजमेर 11डिग्री, बाड़मेर15.4डिग्री, भीलवाड़ा 8.7 डिग्री, पिलानी 8.2डिग्री, चित्तौड़गढ़ 8.3डिग्री, कोटा 11.8 डिग्री, जैसलमेर 12.6, धौलपुर 10.6डिग्री, जोधपुर सिटी 11.8डिग्री, बीकानेर 28.4डिग्री, चूरू 7.5डिग्री, नागौर 7.6डिग्री, फतेहपुर 3.9डिग्री, सिरोही 10.1डिग्री, बीकानेर 12.4डिग्री और जालौर में 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

 15 फरवरी से एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ 

मौसम विभाग ने एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार 15 फरवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिसका असर 17 फरवरी तक रहने की संभावना है. ऐसे में 16 फरवरी से राजस्थान के उत्तरी क्षेत्र के जिलों (हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, दौसा, झुंझुनूं और अलवर) में हल्की बारिश हो सकती है. बारिश के कारण दिन और रात के तापमान में फिर गिरावट आने की संभावना है. चूंकि उत्तरी क्षेत्र के जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री ऊपर पहुंच गया था. इन जिलों में दिन में गर्मी सताने लगी है। ऐसे में हल्की बारिश से लोगों को राहत मिलने वाली है. 

यह भी पढ़ें: नोटिस मिलते ही बैकफुट पर किरोड़ी लाल, नरेश मीणा के समर्थकों से की भावुक अपील; लोग बोले- आप तो ऐसे ना थे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close