विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्थान के लिए आने वाले 96 घंटे भारी! IMD ने जताई मावठ की संभावना, जानें आज का मौसम

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में शीतलहर का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने 25 दिसंबर से 96 घंटे के लिए राज्य में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इसके चलते आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है.

Rajasthan Weather: राजस्थान के लिए आने वाले  96 घंटे भारी! IMD ने जताई मावठ की संभावना, जानें आज का मौसम
Rajasthan weather

Weather Today in Rajasthan: पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में हवा में नमी बनने लगी है, जिसके चलते प्रदेश में एक बार फिर कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा छाने लगा है. इसके साथ ही प्रदेश में सर्दियों की बारिश यानी मावठ (Mahawat) भी शुरू होने जा रही है. जिसके चलते न्यूनतम तापमान में जबरदस्त गिरावट देखने को मिलेगी. इसको लेकर मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से अगले 96 घंटे यानी 25 से 28 दिसंबर तक बारिश की आशंका जताई है.

कई इलाकों मेंछाया रहा घना कोहरा

अगर पिछले 24 घंटे के तापमान की बात करें तो प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. शनिवार सुबह प्रदेश के कई इलाकों में घना और बहुत घना कोहरा छाया रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर में दर्ज किया गया.इसके अलावा अन्य जिलों में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई है. सीकर में यह 5.0 डिग्री, पिलानी में 5.4 डिग्री, गंगानगर में 6.1 डिग्री, नागौर और चूरू में 6.7 डिग्री दर्ज किया गया.

25 से होगी प्रदेश में मावट की शुरूआत

आगामी दिनों को लेकर जयपुर मौसम केंद्र के ताजा अपडेट के अनुसार एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 23-24 दिसंबर को प्रदेश के उत्तरी व पूर्वी भागों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश व आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही 25-28 दिसंबर से प्रदेश के कुछ हिस्सों में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जिसे मावठ का रूप माना जा रहा है. इसके कारण एक-दो दिन तक न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट व शेखावाटी अंचल में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है। जबकि 22-23 दिसंबर से पूर्वी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में फिर से मामूली बढ़ोतरी होगी.

क्या है मावट 

शरद ऋतु में कुछ वर्षा होती है जिसे मावट कहते हैं. मावट एक राजस्थानी शब्द है जिसका अर्थ है "माघ वर्षी". यह वर्षा गेहूं सहित सर्दियों की फसलों के लिए वरदान साबित होती है. यह दक्षिण-पश्चिमी भाग से आती है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close