Weather Today in Rajasthan: राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में एक बार फिर से जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य में इस हफ्ते बारिश की संभावना है.बुधवार को भी राजस्थान के 10 से अधिक जिलों में घना कोहरा दर्ज किया गया। इस दौरान जयपुर, भिवाड़ी, बीकानेर, कोटा समेत कई जिलों में विजिबिलिटी 50 मीटर से कम दर्ज हुई. वही गुरुवार से कुछ जगहों पर एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने और मावठ होने की प्रबल संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने 22 जनवरी को 6 जिलों में आंधी और बारिश होने की संभावना है.
फतेहपुर रहा सबसे ठंडा
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से आने वाले दिनों में भी तापमान में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है.राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान बुधवार को मौसम शुष्क रहा, जबकि कुछ स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा दर्ज किया गया. तापमान की बात करें तो राजस्थान में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 28.8 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) में 4.9 डिग्री दर्ज किया गया.
https://t.co/zjWMxbkCe6
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) January 21, 2026
विक्षोभ असर से 23 जनवरी को शेखावाटी क्षेत्र व जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है|@moesgoi @RWFC_ND @IMDWeather
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 9.9 डिग्री, वनस्थली में 7.6 डिग्री, अलवर में 7.6 डिग्री, जयपुर में 10.6 डिग्री, पिलानी में 6.6 डिग्री, सीकर में 6.5 डिग्री, कोटा में 9.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.6 डिग्री, बाड़मेर में 12.8 डिग्री, जैसलमेर में 13.2 डिग्री, जोधपुर में 12.8 डिग्री, माउंट आबू में 5.1 डिग्री, फलोदी में 13.0 डिग्री, बीकानेर में 12.0 डिग्री, चूरू में 7.1 डिग्री, श्री गंगानगर में 6.5 डिग्री, नागौर में 5.3 डिग्री, जालौर में 7.9, सिरोही में 10.3 डिग्री, सीकर के फतेहपुर 4.9 डिग्री, करौली में 5.8 डिग्री, दौसा में 6.8 डिग्री और झुंझुनूं में 7.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
पश्चिमी विक्षोभ और मावठ का पूर्वानुमान
राजस्थान में मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए आगामी दिनों के लिए पूर्वानुमान के तहत राज्य में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, 22 से 24 जनवरी के दौरान एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होने से प्रदेश के कई हिस्सों में मावठ (शीतकालीन वर्षा) होने की प्रबल संभावना है. इसके तुरंत बाद, 26 से 28 जनवरी के बीच एक और बैक-टू-बैक पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखाएगा.
23 से 27 जनवरी बारिश, घना कोहरा रहने के आसार
जोधपुर और बीकानेर संभाग के साथ-साथ शेखावाटी क्षेत्र में गरज-चमक और बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 23 जनवरी के दिन बारिश का दायरा बढ़ेगा. बीकानेर और शेखावाटी के अलावा जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में मेघगर्जन, ओलावृष्टि और मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है. वही 24 और 25 जनवरी को बारिश थमने के बाद राज्य के उत्तरी भागों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके बाद 26 और 27 जनवरी को दूसरे विक्षोभ के प्रभाव से जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में दोबारा हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं.