
Rain In Rajasthan: राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज बीकानेर, जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है. कुछ क्षेत्रों में तेज़ हवाएं और बिजली गिरने की घटनाएं भी देखी जा सकती हैं.
6 जून से बदलेगा पश्चिमी राजस्थान का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक 6 जून से पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश इलाकों में आंधी और बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी. इसके साथ ही अगले 4-5 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम मुख्यत शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान दिन के तापमान में 4 से 6 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
हल्की बारिश की संभावनाएं बनी रहेंगी
हालांकि, 6 जून को जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद 7 जून से केवल उदयपुर और कोटा संभाग में कुछ स्थानों पर ही हल्की वर्षा की संभावना जताई गई है, जबकि बाकी भागों में मौसम शुष्क रहेगा.
बीकानेर संभाग में गर्मी का अलर्ट
बीकानेर संभाग के लोगों को आने वाले दिनों में गर्मी से सतर्क रहने की जरूरत है. विभाग ने चेतावनी दी है कि 7 और 8 जून को यहां अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 8 जून से कुछ इलाकों में हीटवेव यानी लू चलने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने किसानों, यात्रियों और आम नागरिकों को मौसम के बदलाव को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें - उदयपुर के मेनार गांव को मिली रामसर साइट की मान्यता, विश्व में छाया 'बर्ड विलेज'