विज्ञापन

Rajasthan: 'गैंगस्टर की आखिरी मंज़िल जेल है या गोली' ADG दिनेश एम.एन. ने युवाओं को क्या नसीहत की ? 

दिनेश एम.एन. ने शेखावाटी को वीरों की धरती बताते हुए कहा कि यहां के युवाओं को गलत रास्ते पर जाने से बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे गैंगस्टरों और बदमाशों को फॉलो न करें और सोशल मीडिया के जरिए उनसे किसी भी तरह का जुड़ाव न रखें.

Rajasthan: 'गैंगस्टर की आखिरी मंज़िल जेल है या गोली' ADG दिनेश एम.एन. ने युवाओं को क्या नसीहत की ? 
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस) दिनेश एम.एन.

ADGP Dinesh M.N: सीकर सहित शेखावाटी में गैंगवार और बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस) दिनेश एम.एन. ने आज सीकर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों की अहम बैठक ली. बैठक में दिनेश एमएन न स्पष्ट शब्दों में कहा कि शेखावाटी में गैंगवार की कमर तोड़ी जाएगी और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. गैंगवार और बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर दिशा निर्देश दिए गए हैं.

एडीजीपी दिनेश एम.एन. ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए कि फिरौती को लेकर धमकी देने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए और अपराधियों के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त किया जाए. बैठक के दौरान एडीजीपी दिनेश एमएन ने नशे के खिलाफ भी गंभीर चिंता जताई.

उन्होंने कहा कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है, जिसे रोकने के लिए पुलिस के साथ-साथ आमजन का सहयोग बेहद जरूरी है. पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई करेगी, वहीं जन जागरूकता अभियानों में भी सक्रिय भूमिका निभाएगी.

युवाओं को गलत रास्ते पर जाने से बचाना हम सभी की जिम्मेदारी

दिनेश एम.एन. ने शेखावाटी को वीरों की धरती बताते हुए कहा कि यहां के युवाओं को गलत रास्ते पर जाने से बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे गैंगस्टरों और बदमाशों को फॉलो न करें और सोशल मीडिया के जरिए उनसे किसी भी तरह का जुड़ाव न रखें. विदेश में बैठे गैंगस्टर द्वारा धमकी देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसे बदमाशों के खिलाफ भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और आगे भी करती रहेगी.

समाज, परिवार और पुलिस, तीनों को मिलकर काम करना होगा

उन्होंने गैंगस्टर आनंदपाल और राजू ठेठ का उदाहरण देते हुए कहा कि अपराध का रास्ता शुरू में भले ही आसान और आकर्षक लगे, लेकिन इसकी मंजिल केवल जेल की सलाखें या गोली होती है. अंत में एडीजी ने कहा कि युवाओं को नशे और अपराध से दूर रखने के लिए समाज, परिवार और पुलिस, तीनों को मिलकर काम करना होगा, तभी सीकर को अपराध मुक्त बनाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें- पुलिस वाले बने 'ठेकेदार', खेत में काम किया; जाली नोट मामले के आरोपी को गुजरात से ऐसे पकड़ा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close