विज्ञापन

रक्षाबंधन पर बहन या भाई ना हो तो किससे बंधवाएं राखी, किसे बांधें राखी?

Raksha Bandhan 2025: राखी भाई और बहन के स्नेह का पर्व होता है, लेकिन ऐसे अनेक परिवार होते हैं जिनमें भाई या बहन नहीं होते.

रक्षाबंधन पर बहन या भाई ना हो तो किससे बंधवाएं राखी, किसे बांधें राखी?
रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं

रक्षाबंधन या राखी पारिवारिक रिश्तों का एक अनोखा त्योहार है. यह पर्व भाई और बहन के बीच स्नेह का प्रतीक है. हर वर्ष राखी के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेता है. इस वर्ष रक्षाबंधन का त्योहार शनिवार 8 अगस्त, 2025 को मनाया जाएगा. रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. कई बार राखी पर्व की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बन जाती है. लेकिन इस वर्ष रक्षाबंधन पर भद्रा का प्रभाव नहीं है.

जब भाई न हो तो किसे बांध सकते हैं राखी?

रायपुर स्थित शंकराचार्य आश्रम के प्रभारी स्वामी इंदुभवानंद तीर्थ महाराज का मत है कि रक्षाबंधन का सीधा संदेश है कि बहनें अपने उन भाइयों को राखी बांध सकती हैं जिनके प्रति रक्षा की भावना हो. शास्त्रों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सुरक्षित होगा, तो वह हमारी भी रक्षा कर सकेगा.

जानकारों का मत है कि यदि किसी लड़की या महिला का कोई भी भाई नहीं है तो उसे भगवान श्रीकृष्ण को राखी बांधनी चाहिए. ऐसी भी परंपरा रही है कि पहली राखी अपने आराध्य देवता को अर्पित करनी चाहिए ताकि वो पूरे वर्ष आपकी रक्षा करें.

राखी पर कई घरों में भाई-बहन नहीं होते

राखी पर कई परिवारों में अकेली संतानें होती हैं
Photo Credit: AI Image

इसके अतिरिक्त राखी पर जिनके भाई नहीं हैं, वो लड़कियां या महिलाएं अपने गुरु या शिक्षक को भी राखी बांध सकती हैं. साथ ही महिलाएं सेना के जवानों को भी राखी बांध सकती हैं और उनसे अपनी तथा देश की रक्षा का संकल्प ले सकती हैं.

इसके अतिरिक्त रक्षाबंधन के दिन पवित्र पेड़-पौधों को भी राखी बांध सकती हैं. जिनके भाई ना हों, वो महिलाएं राखी के दिन पीपल, वट, शमी, तुलसी, बेल, केला जैसे पेड़-पौधों पर राखी बांध सकती हैं.

जब बहन न हो तो किससे बंधवा सकते हैं राखी? 

शास्त्रों में ऐसे पुरुषों के लिए भी राखी के विधान बताए गए हैं जिनकी बहन नहीं होती. इसके बारे में शास्त्रों का सुझाव है कि यदि किसी व्यक्ति की कोई बहन नहीं हो तो वह अपने गुरु या किसी मंदिर के पुजारी से रक्षा सूत्र बंधवा सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें-: 
कच्चे धागों का ये बंधन, सात जन्मों का ये नाता.. भाई-बहन को भेजें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

रक्षाबंधन वाले दिन राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम? IMD ने नया अलर्ट जारी कर दिया बारिश का अपडेट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close