विज्ञापन

वजन घटाना हो या बाल बचाना, कद्दू के बीज करेंगे कमाल; जानिए फायदे

कद्दू के बीज सस्ता और बेहद फायदेमंद सुपरफूड हैं, जो वजन कम करने से लेकर बालों को मजबूत बनाने और इम्यूनिटी बढ़ाने तक कई लाभ देते हैं. 

वजन घटाना हो या बाल बचाना, कद्दू के बीज करेंगे कमाल; जानिए फायदे
कद्दू के बीज.

Health News: कद्दू के बीज एक ऐसा खजाना हैं जो वजन कम करने से लेकर बालों को मजबूत बनाने तक सब कुछ संभाल लेते हैं. ये बीज प्रोटीन फाइबर हेल्दी फैट जिंक मैग्नीशियम और आयरन से भरपूर होते हैं. आयुर्वेद हो या मॉडर्न साइंस दोनों इनकी तारीफ करते हैं. चलिए जानते हैं कैसे ये आपकी जिंदगी आसान बनाते हैं.

वजन कम करने का आसान तरीका

अगर आप ज्यादा खाने की आदत से परेशान हैं तो कद्दू के बीज ट्राई करें. इनमें प्रोटीन और फाइबर की अच्छी मात्रा पेट को लंबे समय तक भरा रखती है. इससे भूख कम लगती है और ओवरईटिंग रुक जाती है. साथ ही हेल्दी फैट्स बॉडी को एनर्जी देते हैं और मेटाबॉलिज्म तेज करते हैं. रोज सुबह एक या दो चम्मच बीज खाने से वजन कंट्रोल में रहता है. ये सस्ते हैं और रसोई में आसानी से मिल जाते हैं.

बालों को झड़ने से बचाएं

बाल गिरना आज हर उम्र के लोगों की समस्या है. कद्दू के बीजों का जिंक और फाइटोन्यूट्रिएंट्स बालों की जड़ों को ताकत देते हैं. ये स्कैल्प को पोषण पहुंचाते हैं जिससे बाल पतले नहीं होते. रिसर्च बताते हैं कि ये बाल बढ़ाने में मदद करते हैं और गंजापन आने की स्पीड कम कर सकते हैं. अगर आप बालों की केयर चाहते हैं तो ये बीज रोजाना इस्तेमाल करें.

सेहत के और भी फायदे

कद्दू के बीज सिर्फ वजन और बालों तक सीमित नहीं. ये इम्यून सिस्टम मजबूत बनाते हैं दिल की हेल्थ सुधारते हैं और नींद बेहतर करते हैं. इनमें ट्रिप्टोफैन नाम का तत्व अच्छी नींद लाने में सहायक है. साथ ही बॉडी से टॉक्सिन्स निकालने में भी मदद मिलती है. कुल मिलाकर ये बीज पूरे शरीर को फिट रखते हैं.

जानें कैसे खाएं ये बीज

इन्हें इस्तेमाल करना बहुत सिंपल है. हल्का भूनकर स्नैक बनाएं या सलाद दही में मिलाकर लें. ज्यादा नमक या तेल से बचें ताकि फायदे कम न हों. अब महंगे प्रोडक्ट्स छोड़कर इस नेचुरल तरीके को अपनाएं और सेहत का मजा लें.

यह भी पढ़ें- स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, अचानक कार्रवाई कर पांच युवतियों सहित 9 लोग पकड़े

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close