विज्ञापन

राजस्थान हाईकोर्ट के चार नए न्यायाधीश कौन? केंद्र ने जारी किया नोटिफिकेशन

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गत 5 मार्च को 7 नाम की केंद्र सरकार को सिफारिश की थी. इसके बाद आज केंद्रीय विधि विभाग ने चार नाम पर हरी झंडी देते हुए न्यायाधिशों की नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी किया है.

राजस्थान हाईकोर्ट के चार नए न्यायाधीश कौन? केंद्र ने जारी किया नोटिफिकेशन
ऱाजस्थान हाई कोर्ट में नियुक्त होंगे नए जज

Rajasthan High Court: राजस्थान हाई कोर्ट को जल्द चार नए न्यायाधीश मिलेंगे. इसको लेकर केंद्रीय विधि मंत्रालय ने बुधवार (26 मार्च) को  अधिवक्ता कोटे से चार अधिवक्ताओं के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गत 5 मार्च को 7 नाम की केंद्र सरकार को सिफारिश की थी. इसके बाद आज केंद्रीय विधि विभाग ने चार नाम पर हरी झंडी देते हुए न्यायाधिशों की नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी किया है.

राजस्थान हाईकोर्ट में अधिवक्ता कोटे से जयपुर के अधिवक्ता आनंद शर्मा, जोधपुर के संदीप शाह, सुनील बेनीवाल और मुकेश राजपुरोहित के नाम से नियुक्ति नोटिफिकेशन जारी किया है.

राष्ट्रपति की हरी झंडी के बाद शपथ ग्रहण

अब राष्ट्रपति भवन से नियुक्ति वारंट भी जारी करने का इंतजार किया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि संभवत: बुधवार रात या कल तक राष्ट्रपति भवन से नियुक्ति वारंट भी जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद संभवत शुक्रवार को सभी नवनियुक्त न्यायाधीशों की शपथ राजस्थान उच्च न्यायालय मुख्य पीठ जोधपुर में दिलाई जाएगी.

गौरतलब है कि राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के 50 पद स्वीकृत है जिनमें से वर्तमान में 34 पदों पर न्यायाधीश कार्यरत है ऐसे में चार नए न्यायाधीश मिलने के बाद न्यायाधीशों की संख्या 38 हो जाएगी 12 पद अभी तक रिक्त रहेंगे.

नए न्यायाधीशों की नियुक्ति के बाद न्यायिक प्रक्रिया में तेजी की उम्मीद

चार अधिवक्ताओं को न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के नोटिफिकेशन होने के बाद अधिवक्ताओं में खुशी की लहर है. नए न्यायाधीशों की नियुक्ति के बाद न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद की जा रही है. गौरतलब है कि मुकेश राजपुरोहित केंद्र सरकार के डिप्टी सॉलीसीटर जनरल के पद पर कार्यरत हैं. वही सुनील बेनीवाल और संदीप शाह कांग्रेस कार्यकाल में अतिरिक्त महा अधिवक्ता के रूप में सेवाएं दे चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः दौसा: महिला अस्पताल में नवजात बदलने के आरोप के बाद हंगामा, DNA जांच पर बनी सहमति; रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close