विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2024

इस बड़े नेता की नाराजगी कहीं भारी न पड़ जाएं कांग्रेस को, पार्टी के बड़े नेता मनाने में जुटे

कांग्रेस के एक दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री और विधायक की नाराजगी कांग्रेस की बनी बनाई बात पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है.

इस बड़े नेता की नाराजगी कहीं भारी न पड़ जाएं कांग्रेस को, पार्टी के बड़े नेता मनाने में जुटे

Rajasthan News: बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से इस बार जातिगत समीकरणों और भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ रहे रविंद्र सिंह भाटी के चलते भाजपा के वोट बैंक में दो फाड़ के चलते कांग्रेस मजबूत मानी जा रही थी. लेकिन कांग्रेस के एक दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री और विधायक की नाराजगी कांग्रेस की बनी बनाई बात पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है. इसी आशंका को लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रत्याशी से लेकर हर बड़ा नेता इस नाराज नेता को मनाने में लगा हुआ है.

आपको बता दें कि बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर 10 बार चुनाव लड़े और पांच बार विधायक एवं कैबिनेट मंत्री रहे अमीन खान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष और शिव से पार्टी से बगावत कर विधानसभा का चुनाव लड़े फतेह खान की कांग्रेस में वापसी का विरोध कर रहे थे. लेकिन कांग्रेस ने उनके विरोध को नजरअंदाज कर कुछ समय पहले उनका निष्कासन रद्द कर पार्टी में वापस शामिल कर लिया. 

इसके बाद से पूर्व विधायक अमीन खान बयान दे रहे थे. और शिव में लोकसभा चुनाव को लेकर बुलाए गए कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में फतेह खान के शामिल नहीं होने और रामसर में अलग कार्यकर्ता सम्मेलन रखे जाने से नाराज अमीन खान ने खुले मंच से फतेह खान को हरीश चौधरी और जाट समाज का प्रायोजित नेता बताते हुए फतेह खान को फता राम की उपाधि दी थी. जिसके बाद पूर्व विधायक अमीन खान हज यात्रा पर चले गए उनके जाने के बाद कांग्रेस के दिग्गजनेताओं पूर्व विधायक अमीन खान हज यात्रा पर चले गए. उनके जाने के बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं ने उनके बेटे के साथ सलाह की कोशिश की और संदेश भी देने की कोशिश की गई कि अमीन खान और फतेह खान के बीच उभरी दरार को भर दिया गया है और अमीन खान के हज की धार्मिक यात्रा से लौट के बाद वह कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करते हुए नजर आएंगे. 

जैसे ही अमीन खान बाड़मेर लौटे तो उनके तेवर बदले हुए नजर आए उन्होंने अपने समर्थकों को दो टूक में कह दिया कि यदि कांग्रेस फतेह खान को रखना चाहती है तो वह पार्टी के साथ नहीं रह सकते. उनके लौटने के बाद उनके समर्थक भी बदले हुए नजर आ रहे हैं. सोमवार सुबह अमीन खान से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदा राम बेनीवाल और अमीन खान एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें अमीन खान साफ-साफ शब्दों में कांग्रेस प्रत्याशी को कह रहे हैं कि अब कुछ नहीं हो सकता महज दो दिन बचे हैं. चुनाव में लोगों ने अपने वोट दे दिए हैं उनके अलावा उनके एक बड़े समर्थक माने जाने वाले नेता की शिव विधानसभा क्षेत्र में गगरिया में आयोजित हुई रविंद्र सिंह भाटी की जनसभा में दिए गए. भाषण का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह साफ-साफ कह रहे हैं कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने अपने निजी फायदे के लिए अल्पसंख्यक समुदाय में फूट डाल दी है. ऐसे में इस बार अल्पसंख्यक समुदाय के लोग कांग्रेस को वोट नहीं देंगे. अमीन खान और उनके समर्थको के बदले बदले अंदाज को देखकर लगता है कि वें लोग निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के समर्थन में जाने की चर्चाएं तेज है. इसी को लेकर सोमवार सुबह से ही हरीश चौधरी हेमाराम चौधरी जिला अध्यक्ष गफूर अहमद से लेकर कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल तक अमीन खान से मिलने उनके घर पहुंचे लेकिन सूत्रों के अनुसार अमीन खान को मनाने की कोशिशें में सफल नहीं हो पाए हैं.

कौन है अमीन खान 

अमीन खान बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से 1980 से लगातार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं उनका एक बार हार और एक बार जीत का रिकॉर्ड है 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन पर भरोसा जताते हुए लगातार 10वीं बार मैदान में उतारा था. लेकिन शिव विधानसभा सीट से टिकट की मांग कर रहे कांग्रेस जिला अध्यक्ष फतेह खान ने टिकट कटने के बाद पार्टी से बगावत करते हुए निर्दलीय ताल ठोक और रविंद्र सिंह भाटी से महज 3700 वोटो से चुनाव हार गए जिसके चलते अमीन खान को 53000 वोट मिले थे और उन्हें तीसरे नंबर पर रहना पड़ा था इसके बाद से अमीन खान फतेह खान के खिलाफ बयान बाजी कर रहे थे. उनकी पार्टी में वापसी का विरोध कर रहे थे अमीन खान 2008 में गहलोत सरकार में अल्पसंख्यक एवं पंचायती राज के मंत्री बनाएं गए थे. उनका बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय का बड़ा प्रभाव माना जाता है उनकी नाराजगी का सबसे बड़ा नुकसान कांग्रेस को ही होता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि कांग्रेस इस बार अल्पसंख्यक अनुसूचित जाति और जाट समाज के वोट बैंक के भरोसे यहां से जीत की उम्मीद लगाएं बैठी है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में भाजपा के खिलाफ करणी सेना की बड़ी चेतावनी, बीजेपी की बढ़ी टेंशन!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close