Rajasthan News: अजमेर में लॉरेंस बिश्नोई की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाली लड़की को सिविल लाइन थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. शिवानी नाम की युवती ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर खुद को 'लेडी डान' बताया है. वह बालूपुरा क्षेत्र की रहने वाली है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि सोशल मीडिया सेल की निगरानी में युवती के इंस्टाग्राम अकाउंट पर हथियारों के साथ फोटो और कारतूस से 'S' लिखी गई तस्वीर मिली है.
प्रोफाइल पर 'लेडी डॉन' लिखा था
सोशल मीडिया सेल की टीम को शिवानी का अकाउंट मिला. 16 घंटे पहले युवती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमें युवती ने हथियारों और कारतूस से 'S' लिखी फोटो को पोस्ट कर रखा था. एक अन्य प्रोफाइल पर खुद को 'लेडी डॉन' लिखा था. इसके साथ ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कवर पर फोटो लगाकर रील बनाई और अपलोड की थी.
पुलिस ने शिवानी को हिरासत में लिया
इसके अलावा, उसने गैंगस्टर लॉरेंस की तस्वीर के साथ एक रील पोस्ट की थी. सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिवानी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. युवती का यह पहला मामला नहीं है. 10 महीने पहले भी उसे क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने हथियार के साथ रील्स पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पुलिस का कहना है कि युवती सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए हथियारों के साथ वीडियो और फोटो पोस्ट करती है. मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.
शिवानी ने पोस्ट को किया डिलीट
इंस्टाग्राम पर शिवानी के 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं. प्रोफाइल पर गैंगस्टर लेडी डॉन लिखा हुआ है. रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालती रहती है. शिवानी सैनी नाम की आईडी पर 453 पोस्ट डाली गई है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, सीकर में 7.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा