विज्ञापन
Story ProgressBack

Rajasthan MPs Net Worth: राजस्थान के सबसे अमीर और सबसे गरीब सांसद कौन? जानिए प्रदेश के सभी 25 सांसदों की संपत्ति का ब्योरा

Richest and Poorest MP of Rajasthan: राजस्थान के सबसे अमीर और सबसे गरीब सांसद कौन हैं? लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कई लोग इस सवाल का जवाब जानना चाह रहे हैं. यहां देखें राजस्थान के सभी सांसदों की संपत्ति का ब्योरा.

Rajasthan MPs Net Worth: राजस्थान के सबसे अमीर और सबसे गरीब सांसद कौन? जानिए प्रदेश के सभी 25 सांसदों की संपत्ति का ब्योरा
Rajasthan MPs Net Worth: तस्वीर शुक्रवार शाम दिल्ली की है. एनडीए ससंदीय दल की बैठक के बाद सीएम भजनलाल के साथ सीपी जोशी, पीपी चौधरी और लुंबाराम चौधरी.

Rajasthan MPs Net Worth: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब सरकार गठन की तैयारी चल रही है. एनडीए घटक दलों ने शुक्रवार को बैठक कर नरेंद्र मोदी को फिर से संसदीय दल का नेता चुन लिया है. पीएम मोदी से मिली जानकारी के अनुसार 9 जून को नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. इधर शपथ ग्रहण के बीच लोग अपने-अपने क्षेत्र और राज्य में चुनाव जीतने वालों नेताओं के बारे में जानने को उत्सुक हैं. खास कर लोगों की दिलचस्पी सांसदों की संपत्ति पर है. लोग यह जानना चाहते हैं उनके राज्य का सबसे अमीर और सबसे गरीबा सांसद कौन हैं. ऐसे में हम लेकर आए हैं राजस्थान के सभी 25 सांसदों की संपत्तियों का ब्योरा. जिसमें आप यह जान सकेंगे कि राजस्थान का सबसे अमीर और सबसे गरीब Richest and Poorest MP of Rajasthan सांसद कौन हैं. 

संपत्ति के हिसाब से राजस्थान के मंत्रियों की लिस्ट

पीपी चौधरी, दुष्यंत सिंह, राव राजेंद्र सिंह, हरीश चंद्र मीणा, गजेंद्र सिंह शेखावत, उम्मेदाराम बेनीवाल,  बृजेंद्र ओला, कुलदीप इंदौरा, मुरारी लाल मीणा, भागीरथ चौधरी, ओम बिरला, दामोदर अग्रवाल, राहुल कस्वां, सीपी जोशी, अर्जुन राम मेघवाल, भजनलाल जाटव, मन्नालाल रावत, मंजू शर्मा, भूपेंद्र यादव, लुंबाराम चौधरी, राजकुमार रोत, महिला सिंह मेवाड़, हनुमान बेनीवाल, अमराराम, संजना जाटव

 
राजस्थान के केवल 3 सांसद लखपति बाकी सब करोड़पति हैं  

  1. पीपी चौधरी - 40,71,76,661 रुपए की औसत संपत्ति पाली से भाजपा के टिकट पर जीते हैं.
  2. दुष्यंत सिंह - 38,93,08,540 रुपए झालावाड़ से भाजपा के टिकट पर जीते हैं.
  3. राव राजेंद्र सिंह - 29,33,52,992 रुपए जयपुर ग्रामीण से भाजपा के टिकट पर विजयी.
  4. हरीश चंद्र मीणा - 23,07,94,780 रुपए टोंक से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते.
  5. गजेंद्र सिंह शेखावत - 19,30,27,658 रुपए  जोधपुर से भाजपा के टिकट पर जीते.
  6. उम्मेदाराम बेनीवाल - 19,27,65, 969 रुपए बाड़मेर से कांग्रेस के टिकट पर जीते.
  7. बृजेंद्र ओला - 16,02,84,000 रुपए झुंझुनूं से कांग्रेस के टिकट पर जीते.
  8. कुलदीप इंदौरा - 13,71,89,112 रुपए गंगानगर से कांग्रेस के टिकट पर जीते.
  9. मुरारी लाल मीणा - 13,57,14,010 रुपए दौसा से कांग्रेस के टिकट पर जीते.
  10. भागीरथ चौधरी - 13,38,11,555 रुपए अजमेर से भाजपा के टिकट पर जीते.
  11. ओम बिरला - 10,62,06,645 रुपए कोटा से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते हैं.
  12. दामोदर अग्रवाल - 7,13,92,415 रुपए भीलवाड़ा से भाजपा के टिकट पर जीते.
  13. राहुल कस्वां - 5,33,22,989 रुपए चुरू से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते.
  14. सीपी जोशी - 4,09,73,304 रुपए चित्तौड़गढ़ से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते.
  15. अर्जुन राम मेघवाल - 3,76,54,863 रुपए बीकानेर से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते.
  16. भजनलाल जाटव - 3,32,82,184 रुपए करौली-धौलपुर से कांग्रेस के टिकट पर जीते.
  17. मन्नालाल रावत - 2,71,25,206 रुपए उदयपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते.
  18. मंजू शर्मा - 2,36,61,843 रुपए जयपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते.
  19. भूपेंद्र यादव - 2,32,36,037 रुपए अलवर से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते.
  20. लुंबाराम चौधरी - 1,95,87,446 रुपए जालौर-सिरोही से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते.
  21. राजकुमार रोत - 1,71,31,679 रुपए बांसवाड़ा से भारत आदिवासी पार्टी के टिकट पर जीते.
  22. महिला सिंह मेवाड़ - 1,13,76,000 रुपए राजसमंद से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतीं.
  23. हनुमान बेनीवाल - 81,10,760 रुपए नागौर से आरएलपी के टिकट पर जीते.
  24. अमराराम - 40,50,109 रुपए सीकर से लेफ्ट के टिकट पर चुनाव जीते.
  25. संजना जाटव - 23,10,193 रुपए भरतपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते.

राजस्थान के नव-निर्वाचित सांसदों की संपत्ति का यह आंकड़ा नामांकन के दौरान इन्हीं लोगों द्वारा पेश किए गए चुनावी हलफनामे से ली गई है.

यह भी पढ़ें - 18वीं लोकसभा कुछ कर गुजरने वाली... राष्ट्रपति से नई सरकार बनाने का न्योता मिलने के बाद बोले मोदी, 9 जून को शपथ ग्रहण

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Giriraj Singh Jodhpur Visit: आज दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर आएंगे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, यह रहेगा मिनट-टू-मिनट शेड्यूल
Rajasthan MPs Net Worth: राजस्थान के सबसे अमीर और सबसे गरीब सांसद कौन? जानिए प्रदेश के सभी 25 सांसदों की संपत्ति का ब्योरा
Suddenly the roadways bus coming to Jaipur started burning, there was panic among the passengers.
Next Article
Bus Fire Video: अचानक धू-धू कर जलने लगी जयपुर आ रही रोडवेज बस, सवारियों में मची अफरा तफरी
Close
;