विज्ञापन

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने DGP राजीव शर्मा से की मुलाकात, बजरी माफिया और अपराध के उठाए गंभीर मुद्दे

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के नेता और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर नागौर में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बजरी माफिया और अपराधों पर चिंता जताई है. 

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने DGP राजीव शर्मा से की मुलाकात, बजरी माफिया और अपराध के उठाए गंभीर मुद्दे
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल.

Rajasthan News: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को राजस्थान पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा से मुलाकात की. उन्होंने नागौर जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई. बेनीवाल ने बताया कि रियां बड़ी क्षेत्र में बजरी माफिया का आतंक चरम पर है. अवैध खनन के नाम पर गौचर भूमि और करणी माता के ओरण में बजरी खनन की लीज नेताओं को दी जा रही है.

उन्होंने हाल ही में बजरी माफियाओं द्वारा ग्रामीणों पर गाड़ी चढ़ाने की घटना का भी जिक्र किया, जिसमें कई लोग घायल हुए. सांसद ने नागौर पुलिस अधीक्षक पर माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया और डीजीपी से सख्त कार्रवाई की मांग की.

SP पर नाकामी का आरोप

बेनीवाल ने डीजीपी से जिले में चोरी और अन्य अपराधों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि नागौर एसपी अपराधों को रोकने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं. सांसद ने पुलिस प्रशासन से तुरंत कदम उठाने की मांग की ताकि नागौर में शांति और सुरक्षा बहाल हो सके.

शहीद स्मारक पर धरना, भर्ती घोटाले पर हंगामा

हनुमान बेनीवाल शहीद स्मारक पर चल रहे धरने में भी शामिल हुए. उन्होंने एसआई भर्ती रद्द करने और राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन की मांग की.

बेनीवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर युवाओं के हक छीनने का आरोप लगाया. सांसद ने कहा कि दोनों दलों ने मिलकर पेपर लीक जैसे गलत काम किए, जिससे बेरोजगार युवाओं का भविष्य खतरे में है.

युवाओं और किसानों के हक की लड़ाई

बेनीवाल ने जोर देकर कहा कि उनकी लड़ाई व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान के युवाओं, किसानों और आम लोगों के हक की है. चाहे बजरी माफिया हो, भ्रष्टाचार हो या अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार, RLP और बेनीवाल हर मोर्चे पर डटकर मुकाबला करेंगे. उन्होंने वादा किया कि जब तक युवाओं को न्याय नहीं मिलता, उनका आंदोलन जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें- डोटासरा और गहलोत का सरकार पर आरोप, कहा- जनहित योजना को बर्बाद कर रही है बीजेपी सरकार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close