जयपुर में शुक्रवार रात रईसजादे ने ऑडी कार से 16 लोगों कुचल दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस की जांच में पता चला कि दिनेश ऑडी कार चला रहा था, और शराब के नशे में धुत था. उसके बगल में पुलिस कांस्टेब मुकेश भी बैठा था, जिसने उसे रोकने की जरूरत तक नहीं समझा. पीछे वाली सीट पर उसके दो साथी थे. पुलिस कांस्टेबल मुकेश और ऑडी ड्राइवर दिनेश फरार चल रहे हैं.
दो लोग पुलिस हिरासत में
दिनेश के 2 साथियों पप्पू चौधरी और मुकेश चौधरी को पत्रकार थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है. दोनों ने पूछताछ में बताया कि दिनेश ने बहुत अधिक शराब पी रखी थी, वह बार-बार दिनेश को कह रहे थे कि गाड़ी धीरे चलाएं, लेकिन वह होश में नहीं था. उसने लोगों को कुचल दिया. हादसे की वजह तेज रफ्तार और ड्रिंक एंड ड्राइव है. दिनेश को पकड़ने के लिए स्पेशल टीमें गठित कर दी गई हैं. टीम दबिश दे रही है, लेकिन दिनेश अपने पते से लापता है. उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है.

सड़क किनारे था अतिक्रमण
इसके अलावा प्रशासन की भी लापरवाही देखने को मिली. रोड पर अतिक्रमण था, थड़ी-ठेले लगे हुए थे. अगर अतिक्रमण नहीं होता, और थड़ी-ठेले साइड में होते तो शायद ये हादसा नहीं होता. अभी फिलहाल प्रशासन ने थड़ी-ठेले को हटाकर साइड में कर दिया है. जिसकी मौत हुई है, वह मजदूर था. उसका नाम रमेश था. दाल बाटी खाने के लिए आया था. पत्रकार थाना पुलिस ने हिट एंड रन का मामला दर्ज कर लिया है.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: One person has died, and 16 are injured in a hit-and-run case at Khawas Circle.
— ANI (@ANI) January 10, 2026
(Source: CCTV footage) pic.twitter.com/2xkhxTvTd6
ऑडी कर को जब्त कर लिया गया
हादसे की सूचना मिलते ही मुहाना पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को तत्काल प्राथमिक इलाज के लिए जयपुरिया अस्पताल भिजवाया गया. ऑडी कार को जब्त कर लिया गया है, और मामले की जांच जारी है. हादसे में शामिल ऑडी कार दमन दीव नंबर की बताई जा रही है, जो श्रीरामकृष्ण चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम से रजिस्टर है.
यह भी पढ़ें: जयपुर में ऑडी कार का तांडव, 16 लोगों को रौंदा; एक व्यक्ति की मौत