CM Bhajan Lal Sharma and Kirodi Lal Meena: राइजिंग राजस्थान समिट के दूसरे दिन कृषि आधारित सत्र था. इस आयोजन में समिट में कई दिग्गज लोग मंच पर पहुंचे थे. लेकिन सत्र में दो कृषि मंत्री काफी चर्चाओं में रहे. जिसमें एक केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान थे और दूसरे राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा शामिल थे. वहीं इस दौरान मंच से एक तस्वीर सामने आई है जिसकी चर्चा प्रदेश में खूब हो रही है. जबकि यह तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है.
राइजिंग राजस्थान में कृषि पर आधारित सत्र से ख़ास तस्वीर निकलकर सामने आईं जिसकी ख़ूब चर्चा हो रही है. तस्वीर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश के कृषि मंत्री किरोड़ी मीणा की है. तीनों सत्र में मंच पर मौजूद थे.
सीएम के बगल में बैठे थे किरोड़ी लाल मीणा
मंच पर शिवराज सिंह चौहान के बग़ल में CM भजनलाल शर्मा और मुख्यमंत्री के पास किरोड़ी लाल मीणा बैठे थे. तीनों नेताओं के बीच ख़ूब गपशप भी हुई और हंसी मज़ाक का दौर भी चला. इसी दौरान एक तस्वीर सामने आई. जिसमें किरोड़ी लाल मीणा किसी बात पर हाथ जोड़ रहे थे और शिवराज ने उन्हें समझाते हुए दिखाई दिए. अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और इसे लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं.
विधानसभा उपचुनाव में दौसा में मिली हार के बाद किरोड़ी लाल मीणा के कई बयान सामने आए. मीणा ने सीएम भजनलाल शर्मा से अपने रिश्ते तक के लिए सफाई देनी पड़ी. लेकिन उपचुनाव के बाद पहली बार दोनों नेता सार्वजनिक रूप से एक मंच पर दिखाई दिए.
किरोड़ी लाल मीणा के अंदाज पर सीएम ने लगाए ठहाके
कार्यक्रम में किरोड़ी लाल मीणा ने मज़ाकिया अंदाज़ में शिवराज सिंह और ख़ुद की तुलना करते हुए कहा कि शिवराज सिंह मध्य प्रदेश के मामा है और मैं राजस्थान का बाबा हूं. शिवराज सिंह चौहान केंद्र सरकार में कृषि मंत्री हैं और मैं राजस्थान सरकार का कृषि मंत्री हूं. इस बयान पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी ठहाके लगाते हुए दिखाई दिए. इस तस्वीर के ज़रिए राजस्थान भाजपा की सियासत में बनते बिगड़ते रिश्तों की दास्तान भी दिखाई दी.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों का बढ़ा DA, 1 जुलाई से मिलेगा 12 और 7 प्रतिशत की वृद्धि