सीकर जिले के नीमकाथाना कोतवाली थाना के अंतर्गत शहर के खेतड़ी मोड़ स्थित अमेरिकन इंस्टीट्यूट में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल का जायजा और शव को नीचे उतार कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
दवा लेने गया था पति
जानकारी के अनुसार, नारनौल निवासी मनोज यादव और उसकी पत्नी पूनम यादव खेतड़ी मोड़ पर अमेरिकन इंस्टिट्यूट चला रहे थे. आज मनोज अपनी पत्नी के लिए दवा लेने जयपुर गया था, तभी पीछे से पूनम ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पूनम कई दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी. उसी की दवाई लेने के लिए मनोज जयपुर गया था.
स्टूडेंट ने फंदे पर देखी लाश
घटना का पता उस समय लगा, जब एक स्टूडेंट इंस्टीट्यूट आया. पूनम फंदे से लटकी हुई मिली, जिसकी सूचना उसने आसपास के लोगों को दी. सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, और इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.
शव को मोर्चरी में रखवाया
कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर विद्याधर शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और महिला को नीचे उतारकर नीमकाथाना जिला अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया. फिलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, और परिजनों को सूचना दी गई है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, और रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जाएगी. घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
यह भी पढ़ें: कौन है रईसजादा, जिसने शराब पीकर जयपुर में ऑडी से बरपाया कहर; बगल में बैठा था कांस्टेबल