
पति-पत्नी का रिश्ता प्यार, विश्वास और भरोसा का होता है. लेकिन मौजूदा समय में इस रिश्ते में तकरार की कई अजब-गजब कहानियां सामने आती रहती है. ऐसी ही एक कहानी राजस्थान के बूंदी जिले से आई है. यहां एक महिला बीते एक महीने से लापता है. महिला का पति उसे तलाशते-तलाशते परेशान हो चुका है. पुलिस भी महिला को अभी तक तलाश नहीं सकी है. ऐसे में अब पति ने कुछ ऐसा किया मामला सुर्खियों में आ गया. दरअसल लापता महिला के पति ने उसकी तलाश के लिए 21 हजार रुपए का इनाम रख दिया.
मामला बूंदी जिले के नैनवां उपखंड के देई थाना क्षेत्र के नन्दगांव की है. जहां की एक महिला करीब माह से लापता है. विवाहिता का अब तक सुराग नहीं लगने ओर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने से पीड़ित पति ने पत्नी को ढुढंने के लिए सूचना देने वालों को 21 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.
पीड़ित पति रामवतार ने बताया कि उसकी पत्नी एक महीने पूर्व अचानक गांव से लापता हो गई. जानकारी करने पर गांव का ही एक युवक भी उसी दिन से गायब है. जिसकी नामजद रिपोर्ट एक महीने पहले ही देई थाने में दर्ज करवाई थी, लेकिन नामजद रिपोर्ट देने के बाद भी देई पुलिस द्वारा अब तक मेरी पत्नी का कोई सुराग नहीं लागाने ओर पुलिस प्रशासन के दर पर चक्कर लगाने के बाद अब पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है.
मैंने मेरी पत्नी निरमा ओर उक्त युवक का फोटो जारी कर आमजन से सूचना देने पर 21 हजार रुपए का इनाम अपनी ओर से देने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें - श्रीगंगानगर में दिल दहलाने वाली वारदात, घर में सो रही पत्नी का पति ने रेता गला और फिर...