विज्ञापन

IPL 2025: RR vs MI मैच से राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ़ में पहुंचने की कितनी उम्मीद? ये है समीकरण

राजस्थान रॉयल्स ने अपने आखिरी मैच में गुजरात को आसानी से हराकर आईपीएल में शानदार वापसी की है. लेकिन इससे क्या उसे प्लेऑफ़ (Playoff) में पहुंचने में मदद मिलेगी?

IPL 2025: RR vs MI मैच से राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ़ में पहुंचने की कितनी उम्मीद? ये है समीकरण
गुजरात के खिलाफ मैच में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड बनानेवाले वैभव सूर्यवंशी को बधाई देते यशस्वी जायसवाल

IPL: राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार 28 अप्रैल को आईपीएल में धमाकेदार वापसी करते हुए गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को बड़ी आसानी से हरा दिया. अपने होम ग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaisawal) की पारी की बदौलत राजस्थान ने गुजरात को 2 विकेट से हराया. राजस्थान के लिए ये मैच जीतना ज़रूरी था क्योंकि अगर वो हारती तो उसकी प्लेऑफ़ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फिर जाता. लेकिन अब आगे के समीकरण क्या कहते हैं? क्या राजस्थान रॉयल्स अंतिम चार टीमों में जगह बना पाएगी?

राजस्थान रॉयल्स ने इस सीज़न में अब तक 10 मैच खेले जिनमें वो केवल तीन मैच जीत पाई है और सात में उसकी हार हुई है. टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में 6 अंक लेकर आठवें स्थान पर है. 

RR के अगले मुकाबले

1 मई - मुंबई इंडियंस

4 मई - कोलकाता नाइट राइडर्स

12 मई - चेन्नई सुपर किंग्स

16 मई - पंजाब किंग्स

राजस्थान रॉयल्स के अगले मैच

रॉयल्स को अभी आईपीएल के लीग दौर में चार और मैच खेलने हैं. उसका अगला मुक़ाबला 1 मई को मुंबई इंडियंस से है जो जयपुर में खेला जाएगा. इसके बाद उसे 4 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स, 12 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और 16 मई को पंजाब किंग्स के साथ मैच खेलना है.

प्लेऑफ़ का समीकरण

आम तौर पर आईपीएल में जो भी टीम 16 अंक हासिल करती है वो प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर जाती है. लेकिन 14 अंक पानेवाली टीम भी प्लेऑफ़ में जा सकती है. यह उस टीम के नेट रन रेट और दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करता है. पिछले सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम 14 अंक लेकर इसी तरह से प्लेऑफ़ में पहुँच गई थी.

राजस्थान रॉयल्स की उम्मीद

राजस्थान रॉयल्स को अब 4 और मैच खेलने हैं और अगर वह अपने अगले चारों मैच जीत भी जाती है तो उसके 14 अंक होंगे. इससे उनके प्लेऑफ़ की दौड़ में बने रहने की उम्मीदें बरकरार रहेंगी. लेकिन राजस्थान रॉयल्स अगर अपने अगले 4 में से एक मैच भी हार जाती है तो वो प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो जाएगी.

रॉयल्स अगर तीन मैच जीतती है और एक मैच हार जाती है तो उसके 12 अंक होंगे. और आईपीएल की 3 टीमें - मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स - पहले से ही 12 अंक ले चुकी हैं, और उनका नेट रन रेट भी राजस्थान रॉयल्स से बेहतर है.

ये भी पढ़ें-: 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close