विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2023

राजस्थान में शीतकालीन छुट्टी की घोषणा के बाद भी प्राइवेट स्कूल हो रहा था संचालित, डीईओ ने लगाई फटकार, वीडियो वायरल

राजस्थान में सरकारी और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किये जा चुके हैं. इसके बाद भी झुंझुनूं में एक निजी स्कूल का संचालन होते पकड़ा गया है.

राजस्थान में शीतकालीन छुट्टी की घोषणा के बाद भी प्राइवेट स्कूल हो रहा था संचालित, डीईओ ने लगाई फटकार, वीडियो वायरल
स्कूल में कराई गई छुट्टी.

School Closed: राजस्थान में सरकारी से लेकर प्राइवट स्कूलों में शीतकालीन छुट्टी की घोषणा हो चुकी है.  सरकार ने अपने आदेश में कहा था कि प्रदेश में 24 दिसंबर 2023 से 5 जनवरी 2024 तक के लिए सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूल में छुट्टी शीतकालीन छुट्टी रहेगी. यानी 13 दिन प्रदेश के सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी. लेकिन प्रदेश में कुछ ऐसे भी स्कूल है जो शीतकालीन छुट्टियों में भी चलाए जाए रहे हैं. ऐसा ही एक स्कूल झुंझुनूं जिले देखा  गया जो शीतकालीन छुट्टियों में भी चलायी जा रही है. यह एक प्राइवेट स्कूल है जिसे शिकायत के बाद डीईओ ने पकड़ा है.

दरअसल, झुंझुनूं जिले में शीतकालीन अवकाश में निजी विद्यालयों द्वारा कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में 28 दिसंबर को मिली शिकायत के बाद डीईओ एलीमेंट्री मनोज ढाका जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव उदावास पहुंचे. जहां पर टैगोर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल संचालित हो रहा था.

डीईओ ने शिक्षकों को लगाई फटकार

 टैगोर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छोटे बच्चों से लेकर 12वीं तक की कक्षा का संचालन मिला. ढाका खुद हर कक्षा में गए. उन्होंने बच्चों से पूछा कि क्या वह रोज स्कूल आते है. तो पूरी की पूरी क्लास में बैठे बच्चों ने 'यस सर' बोलकर इस बात की पुष्टि कर डाली कि शीतकालीन अवकाश के बाद ही स्कूल का संचालन किया जा रहा है.

इस दौरान स्टाफ सदस्यों ने बच्चों को टोका तो डीईओ ने उन्हें फटकार भी लगाई. यही नहीं कक्षा में अध्यापिकाओं ने भी बात को संभालने की कोशिश की, तो डीईओ ने उन्हें भी फटकार लगा दिया. ​स्कूल का निरीक्षण करने के बाद डीईओ ने अपनी मौजूदगी में ही पूरी स्कूल की छुट्टी करवाई.

स्कूल के खिलाफ होगी कार्रवाई

इस मौके पर डीईओ ढाका ने कहा कि सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि शीतकालीन अवकाश में कोई भी स्कूल का संचालन नहीं होगा. ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस स्कूल में भी विभागीय और अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना हुई है. जिनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close