विज्ञापन

Rajasthan: 2 आधार कार्ड लेकर परीक्षा देने पहुंची थी महिला कांस्टेबल, अब पहुंच गई जेल की सलाखों के पीछे

Kota: सेंटर प्रभारी ने इस संदिग्ध गतिविधि की जानकारी परीक्षा समन्वयक और कोटा के एडीएम प्रशासन मुकेश चौधरी को दी थी.

Rajasthan: 2 आधार कार्ड लेकर परीक्षा देने पहुंची थी महिला कांस्टेबल, अब पहुंच गई जेल की सलाखों के पीछे
आरोपी महिला अंजली सिंह कोटा पुलिस लाइन में तैनात है.

RO & EO exam in rajasthan: राजस्थान लोकसेवा आयोग (RPSC) की रेवेन्यू ऑफिसर और एग्जिक्यूटिव ऑफिसर की परीक्षा के दौरान गिरफ्तारी हुई है. RO और EO परीक्षा के दौरान एक महिला कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है. वह कोटा में गुमानपुरा मल्टीपरपज कैंपस स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में परीक्षा देने पहुंची थी. परीक्षा के दौरान जांच में उसके पास दो आधार कार्ड मिले थे, जिनमें आधार नंबर और जन्मतिथि अलग-अलग थी. हालांकि, अन्य विवरण सही थे. सेंटर प्रभारी ने इस संदिग्ध गतिविधि की जानकारी परीक्षा समन्वयक और कोटा के एडीएम प्रशासन मुकेश चौधरी को दी थी. इसके बाद एडीएम प्रशासन मुकेश चौधरी ने बताया कि महिला कैंडिडेट को पहले परीक्षा देने दी गई, लेकिन बाद में उसके दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए गए और मुकदमा दर्ज करा दिया गया.

कोटा पुलिस लाइन में तैनात आरोपी कांस्टेबल

कोटा में भी कल 70  परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई थी. इसी दौरान सूचना मिली की स्कूल में आरोपी महिला कांस्टेबल 2 आधार कार्ड लेकर पहुंची थी. प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला का नाम अंजली सिंह है, जो कोटा पुलिस लाइन में तैनात है. फिलहाल गुमानपुरा थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

पिछले साल एसओजी-एटीएस की रिपोर्ट के बाद रद्द हुई थी परीक्षा

राजस्‍थान के 28 ज‍िलों में 1318 सेंटर पर राजस्‍व अध‍िकारी (RO) ग्रेड-2 और अध‍िशाषी अध‍िकारी (EO) ग्रेड-4 भर्ती परीक्षा-2022 कल (23 मार्च) दोबारा आयोजित की गई थी. पिछले साल अक्टूबर 2024 में पेपर लीक होने के चलते परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इसी के बाद 111 पदों पर भर्ती की गई. , पिछली परीक्षा में यहां अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से नकल कराई गई थी. एटीएस और एसओजी की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा रद्द की गई थी.

यह भी पढ़ेंः करौली में आज कई दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, बड़े एक्शन की तैयारी में प्रशासन; शहर में हड़कंप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close