
धौलपुर जिले में दहेजलोभियों की शिकार एक पीड़िता के साथ हुए हैवानियत ने सबको दंग कर दिया है. दहेज के लिए पीड़िता के साथ उसके पति द्वारा की गई क्रूरता किसी का भी खून खौला देंगी. पीड़िता की मानें तो उसका पति उसके हाथों और पैरों को चारपाई से बांधकर उसके शरीर को गरम चिमटे से दागता था. पीड़िता का कहना है कि उसके ऊपर यह अत्याचार दहेज के लिए किया गया.
आपबीती सुनाते हुए पीड़िता ने बताया कि शादी के 2 साल बाद ही पति ने उसके घरवालों से गाड़ी और पांच लाख रुपए की मांग शुरू कर दी थी.पीड़िता के मुताबिक वह पिछले 15 सालों से अपने पति के जुल्मों को सहती आ रही है. उसने कहा, शादी के बाद चार बच्चे हो जाने के बाद भी उसके पति की क्रूरता कम नहीं हुई.
पीड़िता सड़क पर बेहाल अवस्था में पड़ी मिली थी, जिसको देखकर पड़ोसियों ने उसके मायके में मामले की सूचना दी. पति की जुल्मों की शिकार पीड़िता की हालत खराब थी, जिससे इलाज के लिए पीड़िता को बाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर है.
पीड़िता की पहचान रूबी के रूप में हुई है और 15 वर्ष पहले उसकी शादी हरलाल पुरा गांव निवासी गोरेलाल के साथ हुई थी. पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी के ऊपर दहेज की मांग के चलते अत्याचार किया गया है. पीड़िता ने बताया कि दहेज की डिमांग नहीं पूरी होने पर पति ने बच्चों को भी ज़हर देकर मारने की धमकी दी है.