
केंद्रीय बजट पर अपनी राय शेयर करते हुए श्रीगंगानगर की महिलाएं
केंद्र की मोदी सरकार बुधवार को संसद के बजट सत्र में 2024-25 का अंतरिम बजट पेश करने वाली है. केंद्रीय बजट को लेकर हर वर्ग को ढेरों उम्मीदें रहती हैं. महिलाओं को भी मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट को लेकर उत्सुकता है. चूंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन खुद एक महिला है तो नए बजट में महिलाओं के क्या होगा?
केंद्रीय बजट में क्या कुछ नया होने वाला है, उसको लेकर महिलाएं उत्सुक हैं. घर के बजट का भार संभालने वाली महिलाएं बजट में क्या चाहती हैं. बजट को लेकर एनडीटीवी ने श्रीगंगानगर की महिलाओं से बात की और महिलाओं ने अपनी उम्मीदें और सुझाव दोनों शेयर किए.
गौरतलब है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल यानी1 फरवरी को साल 2024-25 का अंतरिम बजट संसद में पेश करेंगी. इस बार के बजट में शिक्षा, उच्च शिक्षा को लेकर क्या-क्या घोषणाएं होंगी, इस पर सभी की निगाहें रहेंगी. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी 2024 से शुरू हो रहा है, जो 09 फरवरी 2024 तक चलेगा.
केंद्रीय बजट को लेकर महिलाओं के सुझाव-
- महिलाओं ने नए केंद्रीय बजट में सीनियर सिटीजन के लिए रेलवे में दोबारा रियायती टिकट शुरू करने की अपील की है.
- रसोई का बजट संभाल रहीं महिलाओं की अपील है कि केंद्रीय बजट 2024-25 में महंगाई पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाने की अपील की है.
- महिलाओं ने सरकार से अपील की है कि बजट में ऐसा कुछ प्रावधान करें ताकि सस्ते घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडेर सभी वर्गो के लिए उपलब्ध हो सके.
- महिलाओ ने निजी स्कूलों में बच्चों की महंगे फी स्ट्रक्चर पर निपटने के लिए बजट में विशेष प्रावधान करने की अपील की है.
- महिलाओ का कहना है कि सरकार को आम जनता को राहत प्रदान करते हुए पेट्रोल डीजल के कीमतों में कटौती करनी चाहिए.
- महिलाओं ने श्रीगंगानगर जिले में स्थित लालगढ़ एयरपोर्ट से अलग-अलग शहरों तक एयर कनेक्टिविटी शुरू करने की अपील की है.
- राजस्थान में महिला अपराधों से राहत दिलाने के लिए महिलाओं ने सरकार से बजट में महिला सुरक्षा पर अतिरिक्त बजट के प्रावधान की अपील की है.
ये भी पढ़ें-Budget 2024: केंद्र सरकार के आखिरी बजट से किसानों को खाद और कीटनाशक दवाओं में सब्सिडी मिलने की उम्मीद