विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2025

ACB Action: एक्‍सईएन के लॉकर उगल रहे सोना-चांदी, परिजनों के नाम इकट्ठा की अकूत संपत्ति

ACB Action: पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन दीपक कुमार मित्तल का एक लॉकर सोमवार (17 फरवरी) को खुला, जिसमें से डेढ़ क‍िलो सोना और 5 क‍िलो चांदी के गहने मिले. आज (18 फरवरी) गंगापुरसिटी में 2 लॉकर खुलेंगे.

ACB Action: एक्‍सईएन के लॉकर उगल रहे सोना-चांदी, परिजनों के नाम इकट्ठा की अकूत संपत्ति

ACB Action: जोधपुर में कार्यरत PWD एक्‍सईएन दीपक कुमार म‍ित्‍तल के 6 ठ‍िकानों पर रव‍िवार (16 फरवरी) को ACB ने छापा मारा था. इस दौरान एसीबी को लॉकर की तीन चाबियां भी म‍िली थीं. सोमवार (17 फरवरी) को एक लॉकर खोला गया, ज‍िसमें डेढ़ किलो सोना और 5 किलो चांदी के गहने म‍िले. दो द‍िन में 2 क‍िलो सोने के जेवर और साढ़े 6 क‍िलो चांदी के जेवर और स‍िक्‍के म‍िल चुके हैं. अभी दो लॉकर को खोल जाना बाकी है.

आय से कई गुनी अध‍िक संपत्‍ति‍ म‍ि‍ली 

एसीबी ने एक्‍सईएन दीपक के घर छापा मारा तो आय से कई गुनी अध‍िक संपत्‍ति‍ म‍िली. सर्च में 17 प्‍लॉटों के कागज, घर में 50 लाख रुपए, 18 बैंक खातों में 40 लाख रुपए, म्‍यूचुअल फंड में 50 लाख रुपए न‍िवेश के कागज और 3 लॉकर की चाब‍ियां म‍िली थीं. एक्‍सईएन दीपक कुमार ने पर‍िजनों के नाम अकूत संप्‍पति‍ इकट्ठा की है. इसकी जांच जारी है. 

छह लोगों की टीम ने 5 घंटे खंगाला

एक्सईएन दीपक कुमार मित्तल निवासी बरकत नगर का किसान मार्ग बरकत नगर पीएनबी शाखा में बड़ा लॉकर था. उसे खंगालने के लिए 16 फरवरी की सुबह 10:30 बजे एसीबी बैंक पहुंची. टीम को देख कर्मचारी दंग रह गए. उन्हें मामले की जानकारी देकर दीपक से लॉकर खुलवाया. कर में मिले सोने और चांदी के जेवरों को खंगालने में 6 अधिकारी कर्मचारियों को 5 घंटे लगे.एक-एक जेवर का वजन कर फोटोग्राफी कर रिकॉर्ड दर्ज किया गया. इंस्पेक्टर अभिषेक पारीक ने बताया कि दो लॉकर गंगापुर सिटी में मिले हैं.दोनों को मंगलवार को खोला जाएगा. 

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता, मुख्य सचिव और जिला कलेक्टर समेत 10 अफसरों को जारी किये नोटिस, जानिए है मामला ?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close