
Rajasthan News: राजस्थान सरकार के युवा एवं रोजगार उत्सव का आयोजन आज कोटा के दशहरा मैदान में किया जाएगा. दोपहर 12 से 2 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई मंत्री एवं अधिकारी शामिल होंगे. इस दौरान युवाओं को रोजगार, शिक्षा और कौशल विकास से जुड़ी कई योजनाओं का लाभ मिलेगा. कार्यक्रम में 7800 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे. इसके साथ ही जिलेभर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जहां विभिन्न कंपनियां उम्मीदवारों का चयन करेंगी.
नई योजनाओं का होगा ऐलान
कार्यक्रम में राज्य की नई स्किल नीति और युवा नीति का विमोचन किया जाएगा. इसके अलावा द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं को भूमि आवंटन से जुड़े दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे. निजी क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार 10,000 रुपये की सहायता राशि देने की योजना शुरू करने जा रही है. इस योजना के दिशा-निर्देश भी इस कार्यक्रम में जारी किए जाएंगे.
1. शिक्षा और सामाजिक सुधारों पर फोकस किया जाएगा.
2. अटल ज्ञान केंद्र की स्थापना से जुड़े दिशा-निर्देश जारी होंगे.
3. नई किरण नशामुक्ति केंद्र को लेकर सरकार की रणनीति का ऐलान होगा.
4. मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान की शुरुआत की जाएगी.
5. बच्चों को बैग और यूनिफॉर्म के लिए डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) किया जाएगा.
6. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ऑन-डिमांड परीक्षा प्रणाली के दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे.
प्रभारी मंत्री गौतम दक ने किया बड़ा दावा
इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक ने दावा किया है कि राजस्थान की सरकार युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. आने वाले वक्त में राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होकर प्रदेशवासियों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर के आएगा.
ओम बिरला भी होंगे कार्यक्रम में शामिल
सरकार के इस आयोजन से हजारों युवाओं को रोजगार, शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट में नए अवसर मिलेंगे. कोटा के दशहरा मैदान में आयोजित होने वाले समारोह में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, लाभार्थी और भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान की सबसे बड़ी रिफाइनरी में 'गुम' हुआ तेंदुआ, 4 दिन से तलाश जारी; अब ढूंढे से भी नहीं मिले पैरों के निशान
ये VIDEO भी देखें