Rajasthan Berojgar Hunkar Rally: राजस्थान के युवाओं में रोजगार और नौकरी के लिए सब्र का बांध टूट रहा है. युवाओं में बेरोजगारी से परेशान और रोजगार को लेकर सैकड़ों सवाल है. ऐसे में युवाओं का गुस्सा अब फूट रहा है. इसी कड़ी में बांसवाड़ा में युवाओं ने बेरोजगारी और अन्य समस्याओं के खिलाफ 'बेरोजगार हुंकार रैली' करेंगे. बताया जा रहा है कि बांसवारा के गोविंद गुरु कॉलेज परिसर में बुधवार दोपहर बेरोजगार यूनियन संघ के पदाधिकारियों ने TSP क्षेत्र की 12 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर आगामी ‘बेरोजगार हुंकार रैली' के पोस्टर का विमोचन किया.
हजारों बेरोजगार युवा होंगे रैली में शामिल
आदिवासी उप-योजना क्षेत्र (TSP) से जुड़े युवाओं की प्रमुख मांगों में जनसंख्या के अनुपात में 73% आरक्षण, रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती तथा क्षेत्रीय विकास से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं. इन मांगों को लेकर 25 नवंबर 2025 को उपाध्याय पार्क, बांसवाड़ा में एक विशाल रैली एवं जनसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों बेरोजगार युवाओं के शामिल होने की संभावना है.
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में बेरोजगार यूनियन के पदाधिकारी, विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े छात्र नेता और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे. कार्यक्रम में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विकास मईडा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शैलेश खराड़ी, बेरोजगार जिला महासचिव विनोद, मुकेश डिंडोर, राजेश प्रजापत, ABVP छात्र नेता राहुल डिंडोर, आत्माराम मकवाना, भवानी सिंह, राहुल डोडियार, राकेश मकवाना और संगठन मंत्री अल्केश बारीया मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः UK में एडमिशन के नाम पर ठगी, खुद से दिलाया लोन... विदेश पहुंचा तो पता चला नहीं है कोई यूनिवर्सिटी
यह भी पढ़ेंः राजस्थान यूनिवर्सिटी में बवाल, नोटों की माला पहनकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज