
Olympian Bajrang Punia: राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया है. नाडा का यह कदम बजरंग पुनिया के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि इससे इस साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में उनकी भागीदारी खतरे में पड़ गई है.
वीडियो जारी कर बजरंग ने एक डोप कलेक्शन किट पर लगाया था आरोप
गौरतलब है बीते साल दिसंबर में बजरंग ने एक वीडियो जारी कर डोप कलेक्शन किट के एक्सपायर होने का आरोप लगाया था. बजरंग ने इसके बाद सोनीपत में हुए चयन ट्रायल के दौरान डोप नियंत्रण अधिकारी के निर्देश की अवहेलना की और दावा किया कि नाडा अधिकारियों ने अभी तक उनकी चिंताओं का समाधान नहीं किया है.
NADA suspends Bajrang Punia for not giving dope sample: Sources
— ANI Digital (@ani_digital) May 5, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/R4mzUsSWfE#NADA #BajrangPunia pic.twitter.com/CudZH23XTz
बजरंग के खिलाफ एक्शन को लेकर नाडा ने जारी किया प्रेस रिलीज
बजरंग के खिलाफ एक्शन लेने पर नाडा ने एक प्रेस रिलीज जारी की है, जिसके अनुसार,"पैराग्राफ 4:1:2 के अधीन और एनएडीआर 2021 के अनुच्छेद 7.4 के अनुसार, बजरंग पुनिया को इस मामले में सुनवाई में अंतिम निर्णय से पहले किसी भी प्रतियोगिता या गतिविधि में भाग लेने से तुरंत अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है."
बजरंग उन पहलवानों में शामिल हैं, जिन्होंने लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप
बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट के साथ उन पहलवानों में शामिल थे, जिन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया था. निलंबित होने के चलते इस महीने के अंत में होने वाले चयन ट्रायल में बजरंग के भाग लेने से रोक दिए जाने की संभावना है.
टोक्यो ओलंपिक में बजरंग ने जीता था कांस्य पदक
बजरंग पुनिया ने टोक्यो में खेले गए 2020 ओलंपिक में कांस्य पदक जीत कर भारत का नान रोशन किया था. बजरंग ने 65 किलो ग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था. बजरंग ने कजाकिस्तान के पहलवान दौलत नियाज़बेकोव को हराकर टोक्यों ओलंपिक में कांस्य पदक जीता.
ये भी पढ़ें-IPL Tournament: ये 5 दिग्गज क्रिकेटर आईपीएल को कहेंगे अलविदा, क्रिकेट के बाद क्या करेंगे कैप्टन कूल धोनी?