विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2025

INDvAUS: एक दशक बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का कब्जा, भारत को मिली करारी हार

World Test Championship 2025: सीरीज 3-1 से जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है.

INDvAUS: एक दशक बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का कब्जा, भारत को मिली करारी हार

AUSvsIND: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक दशक बाद ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार, WTC के फाइनल से इंडिया बाहर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के 5वें और अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराकर सीरीज जीत ली. सीरीज 3-1 से जीतने के चलते ऑस्ट्रेलिया चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है, जहां उसकी भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी. वहीं, 162 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार विकेट गंवाए. टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 41 रन बनाए. जबकि भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया ने लगभग एक दशक बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती है.

सुबह के सत्र में हावी थे भारतीय गेंदबाज

हालांकि सुबह के सत्र की शुरुआत भारत के लिहाज से काफी मजबूत रही. भारतीय गेंदबाजों ने तीन विकेट जरूर लिए, लेकिन लक्ष्य कम होने के चलते कंगारू बल्लेबाजों पर दवाब नहीं बना सके. इस दौरान भारतीय गेंदबाजों की कई ढीली गेंदों का भी बल्लेबाजों का फायदा मिला. मैच के दौरान मोहम्मद सिराज ने सामान्य गेंदबाजी की और लगातार बल्लेबाजी के पैड पर ही गेंद डाली, जिससे आसानी से रन बनते रहे. 

कोन्सटास ने पूरे मैच में अपनाया आक्रामक रूख

करियर का पहला मैच खेल रहे कोन्सटास ने आक्रामक रूख अपनाया. कुछ आकर्षक शॉट लगाए, लेकिन इसके बाद कृष्णा की गेंद पर मिड ऑफ पर वाशिंगटन सुंदर को कैच दे बैठे. कृष्णा ने इसके बाद अपनी लाइन और लेंथ से लाबुशेन को चौंका दिया. लाबुशेन भारतीय गेंदबाज कृष्णा की बॉल पर गली में तैनात जायसवाल को आसान कैच थमा बैठे. इसी तरह स्टीव स्मिथ 10 हजार टेस्ट रन बनाने से सिर्फ एक रन दूर थे, तभी कृष्णा की गेंद पर गली में जायसवाल ने उनका शानदार कैच लपका.

यह भी पढ़ेंः ''यह हार मानसिक रूप से परेशान करने वाली, हम जीत के तरीके ढूंढने में नाकाम रहे'' करारी हार के बाद बोले रोहित 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close