विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2024

IPL Top 10 High Score: हैदराबाद ने तोड़ा अपने ही हाई स्कोर का रिकॉर्ड, जानें टॉप 10 स्कोर में कौन-कौन सी टीम

आईपीएल 2024 में हैदराबाद ने एक बार फिर अपने ही Highest Score का नया रिकॉर्ड बना डाला है. जो इसी सीजन में पहले मुंबई के खिलाफ था.

IPL Top 10 High Score: हैदराबाद ने तोड़ा अपने ही हाई स्कोर का रिकॉर्ड, जानें टॉप 10 स्कोर में कौन-कौन सी टीम

IPL Top 10 High Score: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस बार भी खूब सुर्खियं बटोर रहा है. हर साल की तरह आईपीएल के इस सीजन में भी नए-नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं. वहीं IPL 2024 इस बार हैदराबाद एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रहा है. हैदराबाद ने अपने दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था. लेकिन अब हैदराबाद ने अपने ही High Score के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. हैदराबाद ने बैंगलोर के खिलाफ मैच में IPL का सबसे High Score का नया रिकॉर्ड बनाया है. बता दें, IPL का हाई स्कोर कभी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुआ करता था.

आईपीएल 2024 के 30वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला हुआ. बैंगलोर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी शुरू की. वहीं हैदराबाद बल्लेबाजी करने पहुंचा. वहीं हैदराबाद के बल्लेबाजों ने बैंगलोर के गेंदबाजों की जबरदस्त धुलाई करते हुए आईपीएल इतिहास का टॉप स्कोर बना डाला. जो हैदराबाद के नाम ही था. हैदराबाद ने 20 ओवर में 287 रन बना डाले. इससे पहले हैदराबाद ने अपने 8वें मैच में मुंबई के खिलाफ 277 रन बनाए थे.

IPL Top 10 High Score

1. 287-3 (20) हैदराबाद ने बैंगलोर के खिलाफ(2024)
2. 277-3 (20) हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ(2024)
3. 263/5 (20) बैंगलोर ने पुणे के खिलाफ (2013)
4. 257/5 (20) लखनऊ ने पंजाब के खिलाफ (2023)
5. 248/3 (20) बैंगलोर ने गुजरात के खिलाफ (2016)
6. 246/5 (20) चेन्नई ने राजस्थान के खिलाफ (2010)
7. 245/6 (20)  कोलकाता ने पंजाब के खिलाफ (2018)
8. 240/5 (20) चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ (2008)
9. 235/1 (20) बैंगलोर ने मुंबई के खिलाफ (2015)
10. 235/4 (20) चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ (2023)

Latest and Breaking News on NDTV

बैंगलोर के खिलाफ हैदराबाद ने इस मैच में 287 रन बनाकर इतिहास रच दिया है. टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने 34 रन, थ्रैविस हेड ने 102 रन, क्लासेन ने 67 रन, मार्कराम ने 32 रन और अब्दुल शमद ने 37 रन की पारी खेली. हैदराबाद की पारी में 22 छक्के लगे. जबकि 19 चौके जड़े गए.

यह भी पढ़ेंः IPL 2024: कोलकाता और लखनऊ के बीच मैच में 1 गेंद में बने 14 रन!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close