विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 27, 2023

मैक्सवेल ने मैच के बीच में लाइट शो को बेवकूफी भरा विचार बताया, वॉर्नर ने जताई असहमति

हालांकि ग्लेन मैक्सवेल के विचारों से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथी डेविड वॉर्नर ने असहमति जताई. वॉर्नर ने नीदरलैंड के खिलाफ शतक भी बनाया था. डेविड वॉर्नर ने X पोस्ट में लिखा 'मैंने लाइट शो को बिल्कुल पसंद किया, क्या माहौल था. यह सब प्रशंसकों के बारे में है. आप सभी के बिना हम वह नहीं कर पाएंगे जो हम पसंद करते हैं.'

Read Time: 3 min
मैक्सवेल ने मैच के बीच में लाइट शो को बेवकूफी भरा विचार बताया, वॉर्नर ने जताई असहमति
ग्लेन मैक्सवेल ने मिड-मैच लाइट शो को लेकर जताई आपत्ति

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने बुधवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड के खिलाफ सिर्फ 40 गेंदों में शतक जमाकर तूफान मचा दिया. मैच के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में मिड-मैच नाइटक्लब स्टाइल में लाइट शो को "सबसे बेवकूफ विचार" बताया और कहा कि वे सिरदर्द का कारण बनते हैं. बता दें, इस मौत में मैक्सवेल ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे कम गेंदों में तीन अंकों का आंकड़ा छुआ. मैक्सवेल ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच में 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और अगला 50 रन उन्होंने सिर्फ 13 गेंद में बना दिए.

मैक्सवेल ने दोनों हाथों से ढकी अपनी आखें

मैक्सवेल ने सिर्फ 40 गेंदों में वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक बनाकर नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नीदरलैंड पर 309 रनों की टूर्नामेंट रिकॉर्ड जीत में अहम भूमिका निभाई, लेकिन डच टीम के खिलाफ मैदान में उतरे मैक्सवेल को स्टेडियम का एक तेज ध्वनि और प्रकाश शो ने खुश नहीं किया और लगभग दो मिनट के तमाशे के दौरान दोनों हाथों से अपनी आंखें ढंक ली थी.

यह क्रिकेटरों के लिए है सबसे बेवकूफ विचार 

मैक्सवेल ने 399-8 के टीम स्कोर में 44 गेंदों में 106 रनों की मैच विजेता पारी खेलने के बाद कहा 'मेरे साथ कुछ ऐसा ही कुछ पर्थ स्टेडियम में एक बिग बैश गेम के दौरान लाइट शो में हुआ था, मुझे इससे सिरदर्द हुआ और मेरी आंखों को एडजस्ट करने में वक्त लगा. मुझे लगता है कि यह क्रिकेटरों के लिए सबसे बेवकूफ विचार है. मैं इसे अनदेखा करता हूं और जितना हो सकता है खुद को ढंकने की कोशिश करता हूं. उन्होंने कहा, यह प्रशंसकों के लिए शानदार, लेकिन खिलाड़ियों के लिए भयानक विचार है.

डेविड वॉर्नर ने जताई असहमति

हालांकि ग्लेन मैक्सवेल के विचारों से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथी डेविड वॉर्नर ने असहमति जताई. वॉर्नर ने नीदरलैंड के खिलाफ शतक भी बनाया था. डेविड वॉर्नर ने X पोस्ट में लिखा 'मैंने लाइट शो को बिल्कुल पसंद किया, क्या माहौल था. यह सब प्रशंसकों के बारे में है. आप सभी के बिना हम वह नहीं कर पाएंगे जो हम पसंद करते हैं.'

I absolutely loved the light show, what an atmosphere. It's all about the fans. Without you all we won't be able to do what we love. 🙏🙏🙏 https://t.co/ywKVn5d5gc

गौरतलब है करिश्माई लेग स्पिनर एडम जंपा के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने वर्ल्ड कप इतिहास में जीत का सबसे बड़ा जीत हासिल किया. एडम जंपा ने अपने 3 ओवर के स्पेल में नीदरलैंड के 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था, जिससे आस्ट्रेलियाई टीम ने महज 21 ओवर में 90 रनों पर डच टीम को आउट कर दिया.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close