Pakistan vs Sri Lanka: कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका ने आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बनाई है. श्रीलंका टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रनों की जरुरत थी. असलंका ने श्रीलंका के लिए विजयी रन बनाए. श्रीलंका इस जीत के साथ ही लगातार दूसरी साल एशिया कप के फाइनल में पहुंची है. श्रीलंका का सामना अब 17 सितबंर को फाइनल में भारत से होगा. बता दें, बारिश के बाधित मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 42 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए थे. डीएलएस मेथ्ड के जरिए श्रीलंका को भी जीत के लिए 252 रन ही बनाने थे. श्रीलंका ने आखिरी गेंद पर 2 विकेट रहते ही मुकाबला अपने नाम किया.
Pakistan vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Super-4:
आखिरी गेंद..असलंका..फुल डिलवरी जिसे बैकवर्ड दिशा में खेला गया...श्रीलंका ने जीता मुकाबला.
श्रीलंका ने DLS मेथ्ड से पाकिस्तान को दो विकेट से हराया. एशिया कप फाइनल के लिए कटाया टिकट. लगातार दूसरी साल एशिया कप के फाइनल में पहुंचा श्रीलंका.
चौका. श्रीलंका के फैंस खुशी में झूमे. जमान खान हताशा में बैठे. श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी गेंद पर दो रनों की जरुरत. असलंका के बल्ले से आया चौका.
श्रीलंका को झटका. जमान खान के डायरेक्ट थ्रो पर आउट हुए मदुशुदन. श्रीलंका को जीत के लिए 2 गेंदों में 6 रनों की जरुरत
तीसरी गेंद पर एक रन. श्रीलंका को जीत के लिए अब तीन गेंदों में 6 रनों की जरुरत.
दूसरी गेंद डॉट.
पाकिस्तान के लिए आखिरी ओवर फेंकने जमान खान आए हैं. पहली गेंद पर एक रन.
शाहीन अफरीदी हैट्रिक से चूके. श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए 8 रन.
हैट्रिक पर शाहीन अफरीदी. शाहीन अफरीदी ने लगातार दो गेंदों पर लिए दो विकेट. वेलालागे को किया आउट. श्रीलंका को जीत के लिए 7 गेंद पर 9 रनों की जरुरत
क्या शाहीन अफरीदी ने फेंकी नॉ-बाल. लो फुलटॉस का प्रयास. यह एक सही गेंद. पाकिस्तान एक बार फिर मैच में वापस. धनंजय डी सिल्वा आउट हुए. श्रीलंका को जीत के लिए 8 गेंद में 9 रनों की जरुरत
श्रीलंका को आखिरी 12 गेंदों में 12 रनों की जरुरत
39 ओवर के बाद श्रीलंका 232/5. धनंजय डी सिल्वा 4(4) चरित असलांका 32(36). श्रीलंका को 18 गेंदों में 20 रनों की जरुरत. बाबर आजम को लेना होगा बड़ा फैसला. इफ्तिखार या शाहीन में से केवल एक ही अब 9 ओवर फेंक सकते है, कप्तान किसकी ओर रुख करेंगे?
चरित असलांका ने जमान खान की पांचवी गेंद पर मारा चौका. श्रीलंका को आखिरी 12 गेंदों में 12 रनों की जरुरत.
39 ओवर के बाद श्रीलंका 232/5. धनंजय डी सिल्वा 4(4) चरित असलांका 32(36). श्रीलंका को 18 गेंदों में 20 रनों की जरुरत. बाबर आजम को लेना होगा बड़ा फैसला. इफ्तिखार या शाहीन में से केवल एक ही अब 9 ओवर फेंक सकते है, कप्तान किसकी ओर रुख करेंगे?
38 ओवर के बाद श्रीलंका 224/5. धनंजय डी सिल्वा 2(2) चरित असलांका 26(32). श्रीलंका को जीत के लिए चाहिए 24 गेंदों पर चाहिए 28 रन.
इफ्तिखार ने एक बार फिर हासिल किया विकेट. इफ्तिखार ने दासुन शनाका को चलता किया. मुश्किल में श्रीलंकाई टीम.
मैच पहुंचा रोमांच मोड़ पर. 37 ओवर के बाद श्रीलंका 219/4. चरित असलांका 23(29) दासुन शनाका 2(3). श्रीलंका को जीत के लिए चाहिए 33 रन.
श्रीलंका को बड़ा झटका. इफ्तिखार ने एक बार पाकिस्तान को विकेट दिलाया. इस बार इफ्तिखार ने कुलस मेंडिस को आउट किया. कुसल मेंडिस ने 91 रनों की पारी खेली. मेंडिस ने 87 गेंदों पर बनाए 91 रन.
30 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 179/3. कुसल मेंडिस 76(76) चरिथ असलंका 1(1). श्रीलंका को जीत के लिए 73 रनों की जरुरत.
कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा के बीच तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हुई और इस साझेदारी ने श्रीलंका को शुरुआती झटके लगने के बाद मजबूत वापसी करवाई.
विकेट की तलाश में बाबर आजम ने शाहीन अफरीदी को गेंद थमाई, लेकिन वो भी टीम को सफलता नहीं दिला पाए हैं. इस बीच सदीरा समरविक्रमा को शाहीन अफरीदी की एक तीखी बाउंसर लगी. गेंद उनके आंखों के ठीक ऊपर वाले हिस्से पर लगी. जिसके बाद उन्होंने अपना हेमलेट उतार दिया. टीम के फिजियो ने उन्हें देखा. मैच फिर शुरु हुआ. 28 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 167/2. सदीरा समरविक्रमा 41(45) कुसल मेंडिस 72(71).
कुसल मेंडिस ने जड़ा अर्द्धशतक. एशिया कप 2023 में यह उनका तीसरा अर्द्धशतक है. 47 गेंदों में आया यह अर्द्धशतक.
विकट के लिए संघर्ष कर रहे पाकिस्तानी गेंदबाज. 20 ओवरों के बाद श्रीलंका का स्कोर 124/2. कुसल मेंडिस 47(45) सदीरा समरविक्रमा 25(33). श्रीलंका धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ती हुई. श्रीलंका को जीत के लिए 132 गेंदों में चाहिए 128 रन.
15 ओवर के बाद श्रीलंक का स्कोर 89/2. श्रीलंका करीब 6 के रनरेट के रन बना रही है. कुसल मेंडिस 31(33) सदीरा समरविक्रमा 7(5). श्रीलंका को पथुम निसांका के रुप में लगा दूसरा झटका. निसांका 44 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हुए.
तेजी से रन बटोर रही श्रीलंकाई टीम. 10 ओवर के बाद श्रीलंका 62/1. पथुम निसांका 23(34) कुसल मेंडिस 18(18).
5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 32/1. पथुम निसांका 8(16) कुसल मेंडिस 4(6). श्रीलंका को 3.2 ओवर में कुसल परेरा के रुप में पहला झटका लगा. कुसल परेरा 8 गेंदों पर 17 रन बनाकर रन आउट हुए. शादाब खान के डारेक्ट थ्रो पर आउट हुए परेरा.
श्रीलंका की बेहतर शुरुआत. पहले ओवर में जोड़े 11 रन. पथुम निसांका 8(4) कुसल परेरा (02).
पाकिस्तान बल्लेबाजों ने बारिश के बाद किस तरीके से अपना गियर बदला है इसके लिए समझिए कि टीम ने 27.4 ओवरों में 4.7 की स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए थे. लेकिन बारिश के बाद के 14.2 ओवरों में टीम ने 8.6 की स्ट्राइक रेट से 122 रन जोड़े.
श्रीलंका को जीत के लिए मिला 253 रनों का लक्ष्य
पाकिस्तान ने 42 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर बनाए 252 रन. मोहम्मद रिजवान ने 73 गेंदों पर खेली नाबाद 86 रनों की पारी. एक समय लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम पिछड़ रही है, लेकिन रिजवान और इफ्तिखार ने आक्रमक शॉट खेले और टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
अर्द्धशतक से चूके इफ्तिखार अहमद
लग रहा था कि इफ्तिखार अहमद अपना अर्द्धशतक बना लेंगे. लेकिन वो 47 के निजी स्कोर पर पथिराना का शिकार बने. इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद रिजावन के बीच हुई सातवें विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी टूटी. हालांकि, वो अपना काम करके लौटे हैं.
250 के स्कोर की तरफ पाकिस्तान की टीम
इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान की 250 के स्कोर की तरफ लेकर जाते हुए. इफ्तिखार अहमद अर्द्धशतक की तरफ बढ़ते हुए. इन दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी के पांच ओवरों में जोड़े 51 रन. 40 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 235/5. इफ्तिखार अहमद 45(38) मोहम्मद रिजवान 75(67).
पाकिस्तान का स्कोर 200 के पार
मोहम्मद रिजवान ने पथिराना की गेंद पर चौका जड़कर पाकिस्तान का स्कोर पहुंचाया 200 के पार. 38 ओवर के बाद पाकिस्तान- 209/5. मोहम्मद रिजवान 67(62) इफ्तिखार अहमद 29(31).
मोहम्मद रिजवान का अर्द्धशतक. मोहम्मद रिजवान ने 48 गेंदों पर जड़ा अर्द्धशतक. वेलालागे की गेंद पर चौका जड़कर पूरे किए 50 रन.
इफ्तिखार अहमद ने प्रमोद मदुशन की गेंद पर जड़ा बेहतरीन छक्का. बारिश के बाद जब से खेल शुरु हुआ है, पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने आक्रमक शॉट खेलने शुरु कर दिए हैं. पहले मोहम्मद रिजवान ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और अब इफ्तिखार ने उनका साथ दिया. पाकिस्तान ने 32वें ओवर में 18 रन जोड़े. इस ओवर में दो छक्के आए. 33 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 168/5. इफ्तिखार अहमद 16920) मोहम्मद रिजवान 41(43).
30 ओवर पूरे हुए. पाकिस्तान का स्कोर 138/5. इफ्तिखार अहमद 5(8) मोहम्मद रिजवान 25(36).
अच्छी खबर. बारिश रुकी. कवर्स हटाए जा रहे हैं. 8:10 से फिर शुरु होगा मुकाबला. 42-42 ओवर का हुआ मैच.
तेज बारिश के चलते खेल रुका. क्या आप विश्ववास करेंगे, जैसे ही मैदानी अंपायरों ने बारिश के चलते खेल रोका और कवर्स लाए गए, वैसे ही बारिश बंद हुई. लेकिन फिर जैसे ही अंपायरों ने मैदान का मुआयना करने का फैसला लिया, वैसे ही बारिश तेज हुई. ग्राउंड्समैन एक बार फिर कवर्स लेकर भागे. 27.4 ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर 130/5. मोहम्मद रिजवान 30 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद.
मोहम्मद नवाज के रूप में पाकिस्तान को लगा पांचवा झटका. नवाज 12 के निजी स्कोर पर थीक्षाना का शिकार बने. उनका विकेट गिरते ही बारिश के चलते खेल रोका गया. 27.4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 130/5.
मोहम्मद हारिस के रूप में पाकिस्तान को लगा चौथा झटका. पथिराना ने एक और पाकिस्तानी बल्लेबाज को दिखाई पवेलियन की राह. 24 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 108/4.
अपना पहला अर्द्धशतक लगाने के बाद आउट हुए अब्दुल्ला शफीक. 52 रन बनाकर पथिराना का बने शिकार. 22 ओवर के बाद पाकिस्तान 100/3.
पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका. बाबर आजम 29 के स्कोर पर हुए स्टंप. डुनिथ वेलालागे ने अपने जाल में फंसाया. बाबर संभलते उससे पहले कुसल मेंडिस ने बिखेर दी गिल्लियां. 16 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 73/2.
14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 67/1. सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और बाबर आजम के बीच हुई अर्द्धशतकीय साझेदारी. संभल कर खेलते हुए दोनों बल्लेबाज बढ़ रहे अर्द्धशतक की तरफ.
10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 40/1. बाबर आजम 18(19) अब्दुल्ला शफीक 16 (30). बाबर आजम - अब्दुल्ला शफीक के बीच पनप रही साझेदारी.
पाकिस्तान को 9 रन पर लगा पहला झटका.प्रमोद मदुशन ने फखर जमान को किया बोल्ड. फखर जमान 11 गेंदों पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
पाकिस्तान की तरफ से क्रीज पर अब्दुल्ला शफीक और फखर जमान मौजूद. श्रीलंका के लिए पहला ओवर प्रमोद मदुशन ने मेडन फेंका.
🚨 T O S S A L E R T 🚨
- Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 14, 2023
Pakistan win the toss and elect to bat first. The match has been reduced to 45 overs per side 🏏#PAKvSL | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/dvinfuBN0F
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान
श्रीलंका प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.
शाम 5:00 बजे टॉस होगा, इसके 15 मिनट बाद मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी. ओवरों में कटौती हुई है. 45-45 ओवर का मुकाबला होगा.
20-20 ओवर के मैच की शुरुआत के लिए जरूरी है कि खेल 9:02 तक शुरु हो. 4:30 बजे से ओवरों में कटौती शुरु हो जाएगी.
दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास करते हुए दिख रहे थे. टॉस 3:00 बजे होना था. लेकिन तभी बारिश विलेन बनकर आई. बारिश के चलते फैंस का इंतजार बरकरार.
तेज गेंदबाज नसीम शाह के चोटिल होने से चलते उनके रिप्लेसमेंट ज़मान खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. इसके अलाव बल्ले से विफल के चलते फखर जमान की जगह टीम में मोहम्मद हारिस को शामिल किया गया है. सऊद शकील और मोहम्मद नवाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं. पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद हारिस, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच में भी बारिश विलेन बनकर आ सकती है. मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, शाम के समय मैच में बारिश खलल डाल सकती है. अगर बारिश के कारण दोनों देशों के बीच मुकाबला रद्द हुआ तो दोनों देश एक-एक अंक साझा करेंगे. अगर ऐसा हुआ तो इसका सीधा फायदा श्रीलंका को मिलेगा. श्रीलंकाई टीम का नेट रनरेट पाकिस्तान के मुकाबले बेहतर है. ऐसे में अगर मैच बारिश के कारण धुला तो श्रीलंकाई टीम टूर्नामेंट के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.